बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड की घटना
Advertisement
झोपड़ी में सो रही महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड की घटना केरोसिन में भिगोया गया कपड़ा जला कर फेंका कोलकाता : झोपड़ी में सो रही एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है. घटना बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड की है. पीड़ित महिला का नाम शबनम बेगम (28) है. हालांकि वह खुद को बचाने में […]
केरोसिन में भिगोया गया कपड़ा जला कर फेंका
कोलकाता : झोपड़ी में सो रही एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी है. घटना बेनियापुकुर इलाके के नॉर्थ रेंज रोड की है. पीड़ित महिला का नाम शबनम बेगम (28) है. हालांकि वह खुद को बचाने में सफल हो सकी. इसके बाद वह शिकायत लेकर बेनियापुकुर थाने में पहुंची. पुलिस को शिकायत में उसने बताया कि वह झोपड़ी में सो रही थी.
देर रात को अचानक उसे पांव के पास कुछ गर्मी का एहसास होने लगा, कुछ जलने की बदबू आने पर उसकी नींद खुल गयी. उसकी नींद खुली, तो उसने देखा कि किसी ने केरोसिन में जलाया हुआ कपड़ा उसके शरीर के पास फेंका था. बाहर निकल कर देखी तो कोई नहीं दिखा. कुछ देर और नींद नहीं खुलती तो वह झोपड़ी में झुलस चुकी होती. पुलिस को उसने जला हुआ कपड़ा सौंप दिया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement