नौकरी का ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर अकाउंट से निकाले 80 हजार
ठगी की शिकार पीड़ित युवती पहुंची थाने आरोपी के पास कहां से आया उसका मोबाइल नंबर, पुलिस कर रही जांच कोलकाता : नौकरी का ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर एक महिला के अकाउंट से 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया गया. घटना नेताजीनगर इलाके की है. ठगी की शिकार पीड़िता का नाम मोमिता […]
ठगी की शिकार पीड़ित युवती पहुंची थाने
आरोपी के पास कहां से आया उसका मोबाइल नंबर, पुलिस कर रही जांच
कोलकाता : नौकरी का ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर एक महिला के अकाउंट से 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया गया. घटना नेताजीनगर इलाके की है. ठगी की शिकार पीड़िता का नाम मोमिता पाल है. उन्होंने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में पुलिस को उसने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन जॉब का आवेदन किया था. एक कंपनी से उन्हें अचानक नौकरी के लिए फोन आया. फोन करनेवाले ने उसे नौकरी के लिए चुने जाने की जानकारी फोन पर दी और ज्वाइनिंग के पहले फोन पर ही एक ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा.
पीड़िता का आरोप है कि फॉर्म भरने के दौरान उससे मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की जानकारी भी मांगी गयी. यहां तक की सैलरी के लिए एटीएम कार्ड का नंबर भी पूछा गया. इसके बाद मोबाइल पर दो ओटीपी आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मोबाइल पर आया ओटीपी फॉर्म भरने के सिलसिले में आया है. पीड़िता का आरोप है कि दोनों ओटीपी एक के बाद एक उसे फोन पर बताने पर ही उसके अकाउंट से रुपये निकल गये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.