हुगली(पश्चिम बंगाल):आज इलाके के एक गांव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष की घटना सामने आयी है. घटना में कम से कम 10 लोग घायल हुये हैं और सात घरों में आग लगा दी गयी.
पुलिस अधीक्षक सुनील के मुताबिक मुंदेश्वरी नदी से रेत निकालने के काम पर नियंत्रण को लेकर आरामबाग थाने के तहत पूर्बा कृष्णपुर गांव में संघर्ष हुआ. पुलिस बताया कि इस घटना के बाद कथित रेत माफिया जैनल आबेदीन गांव लौट आया जो राजनीतिक कारणों से यहां नहीं रह रहा था.
शुरू में भाकपा में रहे आबेदीन ने बाद में कांग्रेस और फिर भाजपा में शामिल हुये. वह कथित तौर पर मुंदेश्वरी नदी से अवैध तरीके से रेत निकालने के काम परनियंत्रण रखता था. तृणमूल कांग्रेस के विधायक परवेज रहमान ने आबेदीन पर रेत माफिया होने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव वाले उसे देखने के बाद दहशत में आ गये हैं.
विधायक ने आरोप लगाया कि आबेदीन ने कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के एक समर्थक की पत्नी की हत्या कर दी थी और घटना में कोई तृणमूल कार्यकर्ता शामिल नहीं था.
हालांकि भाजपा के स्थानीय नेता नसीरुद्दीन मलिक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह बिना उकसावे के आबेदीन के घर समेत सात घरों को जला दिया.