ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर मैसेज भेजकर लोगों को ठगनेवाले 14 गिरफ्तार
लुभावने कूपन जीतने का लालच देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर मैसेज भेजकर लोगों को ठगनेवाले 14 गिरफ्तार
– ऑनलाइन कंपनियों से खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को लुभावने कूपन जीतने का मैसेज भेजकर वसूलते थे रुपये
– बांसद्रोनी में कॉल सेंटर खोलकर गिरोह के 14 सदस्य लोगों को बना रहे थे ठगी का शिकारकोलकाता. महानगर के बांसद्रोनी थाना क्षेत्र में स्थित गीतांजलि पार्क के पास एक गुप्त ठिकाने में कॉल सेंटर खोलकर लोगों को ऑनलाइन बांडेड कंपनियों के नाम पर मैसेज भेजकर उन्हें लुभावने कूपन जीतने का लालच देकर मोटी रकम ठगनेवाले गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, डायरी एवं कुछ अन्य कागजात जब्त किये हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वे कहां से ग्राहकों का डेटा लेकर आते थे. अबतक वे कितने लोगों को ठग चुके हैं. गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.