अशांति फैलाने के आरोप में 14 अरेस्ट
समय-समय पर अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है
कोलकाता. कोलकाता पुलिस से जुड़ने वाले नये डिविजन में स्थित भांगड़ में लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन से लेकर मतगणना तक विभिन्न इलाकों में समय-समय पर अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार दागी अपराधी हैं. इनके नाम करीमुल मोल्ला, ओबिदुल मोल्ला, ईशा हक मोल्ला और बाबर शाह बताये गये हैं. इन सभी को बुधवार को बारुईपुर अदालत में पेश करने पर चारों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. शेष 10 बदमाशों को बारुईपुर अदालत में बुधवार को पेश करने पर सभी को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इलाके में शांति बहाली के लिए स्थानीय थाने के अलावा लालबाजार की एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की कई छोटी-छोटी टीमों का गठन किया गया था. जो विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर रही थी. इन दिनों विभिन्न इलाकों में बमबाजी करने के साथ इलाके को अशांत करने की कोशिश में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से चार बदमाश इलाके के दागी अपराधी हैं. इनके नाम पर भांगड़ डिविजन के विभिन्न थानों में आपराधिक शिकायतें दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है