डीए गेटिंग स्कूल के शिक्षकों को पेंशन

कोलकाता: राज्य के वित्त विभाग ने यहां के डीए गेटिंग स्कूल के शिक्षकों को पेंशन देने की मंजूरी दे दी है. वर्ष 2011 से इन स्कूलों से रिटायर हुए सभी शिक्षकों को अब पेंशन मिलेगा. ऐसी ही जानकारी बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के कोलकाता जिला के सचिव स्वपन मंडल ने दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 7:27 AM

कोलकाता: राज्य के वित्त विभाग ने यहां के डीए गेटिंग स्कूल के शिक्षकों को पेंशन देने की मंजूरी दे दी है. वर्ष 2011 से इन स्कूलों से रिटायर हुए सभी शिक्षकों को अब पेंशन मिलेगा. ऐसी ही जानकारी बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के कोलकाता जिला के सचिव स्वपन मंडल ने दी.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में समिति ने राज्य सरकार से आवेदन किया था, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है और अब इस संबंध में अगले एक-दो दिन के अंदर ही शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि रिविजन ऑफ पे एंड एलाउंस रूल्स 1998 जब शुरू हुआ था, उस समय इसके लिए वित्त विभाग से अनुमति नहीं ली गयी थी.

इसलिए वित्त विभाग डीए गेटिंग स्कूल के शिक्षकों को पेंशन की सुविधा नहीं दे रही थी, इसके बाद समिति ने इस संबंध में राज्य के वित्त व शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी. अब वित्त विभाग ने इन स्कूलों के शिक्षकों को भी पेंशन देने की अनुमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version