कोलकाता: टैक्सी हड़ताल व कथित पुलिस ज्यादती से तनाव में आये एक टैक्सी चालक ने नदी में कूद कर जान दे दी. घटना पोर्ट इलाके के मुंशी गंज की है. गुरुवार दोपहर में टैक्सी चालक का शव पोर्ट क्षेत्र के बक्री चर के पास नदी में उतराता मिला.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोहम्मद सज्जाद (55) नाम काटैक्सी चालक दो दिन से लापता था. परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को खिदिरपुर ब्रिज के पास उसका मोबाइल, कपड़ा व जूता बरामद किया गया.
इसके बाद परिजनों ने भी पुलिस से कहा कि वह (सज्जाद) ब्रिज से आदी गंगा नदी में कूद गया होगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. गुरुवार को पोर्ट इलाके के बक्री चर के पास नदी में एक शख्स की लाश उतराती मिली. इसकी जानकारी घरवालों को दी गयी. बाद में परिजनों ने शव की शिनाख्त मोहम्मद सज्जाद के रूप में की. परिजनों का कहना है कि दो दिनों तक टैक्सी हड़ताल के कारण परिवार का खर्च नहीं चला पाने के चलते वह तनाव में था.
इसके कारण ही उसने यह कदम उठाया होगा. वहीं इस मामले पर टैक्सी यूनियन के लोगों का कहना है कि पुलिसिया जुल्म से तंग आकर सज्जाद ने शायद ऐसा कदम उठाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.