नहीं रहे पूर्व सांसद अमिताभ नंदी

कोलकाता : माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अमिताभ नंदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. आड़ियादह श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शुक्रवार को महानगर के एक अस्पताल में कैंसर से पीड़ित श्री नंदी का निधन हुआ. उनके निधन पर वाम नेताओं की ओर से शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 4:19 AM

कोलकाता : माकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अमिताभ नंदी का शुक्रवार को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. आड़ियादह श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. शुक्रवार को महानगर के एक अस्पताल में कैंसर से पीड़ित श्री नंदी का निधन हुआ.

उनके निधन पर वाम नेताओं की ओर से शोक प्रकट किया गया है. माकपा नेता गौतम देव ने कहा कि श्री नंदी की मृत्यु से पार्टी तथा सीटू आंदोलन को भारी नुकसान हुआ. दिवंगत श्री नंदी अपने पीछे पत्नी इला नंदी, एक बेटे व एक बेटी छोड़ गये हैं. शनिवार को श्री नंदी के सम्मान में पार्टी के सभी कार्यालयों में पार्टी के झंडे को आधा झुका दिया गया. शुक्रवार को उनका शव पीस हेवेन में रखा गया था.

शनिवार सुबह शव को अलीमुद्दीन स्ट्रीट पार्टी के मुख्यालय लाया गया. वहां राज्य के युवा विभाग, विधाननगर के उनके घर, जेसप कारखाना, बारासात जिला पार्टी कार्यालय, मेट्रो डेयरी, बैरकपुर के सीटू ऑफिस, रथतला के खुदीराम अस्पताल, बेलघरिया पार्टी ऑफिस होते हुए शाम को आड़ियादह श्मशान घाट ले जाया गया. श्री नंदी वर्ष 2004 से 2009 तक दमदम लोकसभा सीट से सांसद थे. उस वक्त वह पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य भी थे.

Next Article

Exit mobile version