तृणमूल कांग्रेस ने योजना आयोग को समाप्त करने का विरोध किया
कोलकाता : योजना आयोग को समाप्त करने के केंद्र के कदम का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी को नहीं लगता कि इस तरह को कोई संस्था ‘‘यूं हीं’’ खत्म की जा सकती. लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल क नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा, ‘‘अचानक 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]
कोलकाता : योजना आयोग को समाप्त करने के केंद्र के कदम का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी को नहीं लगता कि इस तरह को कोई संस्था ‘‘यूं हीं’’ खत्म की जा सकती.
लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल क नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा, ‘‘अचानक 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में योजना आयोग को समाप्त करने की घोषणा करते हैं. योजना आयोग जैसी संस्था को यूं हीं समाप्त नहीं किया जा सकता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्तावित कदम का कारण नहीं बताया गया है और ना हीं इसपर ससंद में चर्चा हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस इस कदम का विरोध करती है.’’ तृणमूल नेता ने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों का विचार जानना चाहिए और मामले पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.’’