कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पॉल की हालत स्थिर बताई जाती है. उन्हें कल मस्तिष्क आघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बेले वुई अस्पताल के अधिकारी पी टंडन ने बताया, ‘‘पॉल की हालत इस समय स्थिर है. उन्हें अगले तीन चार दिन तक आईसीसीयू में निगरानी में रखा जाएगा और उसके बाद हम उनके बारे में कोई फैसला करेंगे.’’
जुलाई में पॉल के रक्तचाप में अचानक बढोतरी होने पर उन्हंे इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.