Bengal Train News : सियालदह डिवीजन में 143 लोकल ट्रेनें रहेगी रद्द ,यात्रियों को हो सकती है परेशानी

Bengal Train News : सियालदह डिवीजन पर प्रतिदिन कुल 892 ट्रेनें चलती हैं. नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए शुक्रवार से सोमवार तक 749 ट्रेनें चलेंगी.

By Shinki Singh | March 12, 2024 3:25 PM

Bengal Train News : सियालदह डिवीजन में इंटरलॉकिंग कार्य (interlocking Function) को लेकर 16 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से 18 मार्च शाम 4:00 बजे तक दमदम रुट पर 143 लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक दमदम स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम शुरू किया जा रहा है. इसलिए 52 घंटे तक काम चलेगा. जिसके चलते यह ट्रेन रद्द कर दी गई है. बारासात, बनगांव शाखा की ट्रेनें दमदम छावनी तक चलेंगी. इसके अलावा बैरकपुर, नैहाटी शाखा पर ट्रेनों की संख्या भी कम कर दी गयी है. रेल यात्रियों की असुविधा को लेकर पूर्व रेलवे ने राज्य परिवहन विभाग को अतिरिक्त बसें चलाने के लिए आवेदन दिया है.

सियालदह डिवीजन में कुल 892 ट्रेनें चलती

मालूम हो कि सियालदह डिवीजन में कुल 892 ट्रेनें चलती हैं. नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के काम के लिए उस दौरान 749 ट्रेनें चलेंगी. उस वक्त 143 ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं. इसके अलावा 46 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है. सियालदह स्टेशन पर सिग्नलिंग प्रणाली में सुधार के लिए काम चल रहा है. प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक 12 कोच की ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. सियालदह के डीआरएम दीपक निगम को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यात्री सुरक्षा और सिग्नल प्रणाली में सुधार किया जाएगा.

Mamata Banerjee : सीएए पर भड़कीं ममता बनर्जी कहा, पोर्टल पर जाकर अगर आपने किया आवेदन तो नागरिकता होगी रद्द

मई तक सिग्नल और प्लेटफार्म विस्तार का काम हो जाएगा पूरा

भले ही यात्रियों को इस काम के लिए अस्थायी रूप से असुविधा हो. एक बार 12 कोच वाली ट्रेनें शुरू होने के बाद, पुरानी 9 कोच वाली ट्रेनें मौजूद नहीं रहेंगी.अगले मई तक सिग्नल और प्लेटफार्म विस्तार का काम पूरा हो जाएगा. इसके अलावा लोक कला की परंपरा को पहचान दिलाने के लिए स्टेशन पर एक उत्पाद बेचने की प्रक्रिया में स्थानीय क्षेत्र के लोग स्थानीय उत्पादों को स्टेशन के स्टॉल पर बेच सकते हैं. उदाहरण के लिए, शांतिपुर स्टेशन के बुनकर अपनी हाथ से बुनी हुई साड़ियां शांतिपुर स्टेशन के स्टालों पर बेच सकते हैं. कृष्णानगर स्टेशन पर आप हाथ से बनी मूर्तियां स्टेशन के स्टॉल पर बेच सकते हैं.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version