बेटिकट यात्रियों के खिलाफ रेलवे की मुहिम
कोलकाता: पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन में गुरुवार को बिना टिकट यात्र करनेवाले यात्रियों और अवैध लगेज ले जानेवालों के खिलाफ मजिस्ट्रेट अभियान चलाया गया. इसमें टिकट चेकिंग कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मजिस्ट्रेट जांच अभियान सियालदह, विधाननगर रोड, सोनारपुर स्टेशनों पर चला कर 649 यात्रियों को बिना टिकट और […]
कोलकाता: पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन में गुरुवार को बिना टिकट यात्र करनेवाले यात्रियों और अवैध लगेज ले जानेवालों के खिलाफ मजिस्ट्रेट अभियान चलाया गया. इसमें टिकट चेकिंग कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
मजिस्ट्रेट जांच अभियान सियालदह, विधाननगर रोड, सोनारपुर स्टेशनों पर चला कर 649 यात्रियों को बिना टिकट और 684 यात्रियों को अवैध लगेज ले जाते पकड़ा. बेटिकट यात्रियों से 1,70,655 रुपये और अवैध समान ले जानेवालों से 54,631 रुपये जुर्माना वसूला गया. जबकि 30 यात्रियों को जुर्माना नहीं देने पर जेल हिरासत में भेज गया.
चेतना स्पेशल के तहत 443 लोगों से जुर्माना वसूला
मजिस्ट्रेट चेकिंग के साथ डिवीजन के सियालदह-बनगांव सेक्शन के दमदम कैंट, बारासात और गोबरडांगा स्टेशनों पर चलाये गये चेतना स्पेशल अभियान के तहत 443 यात्रियों को बिना टिकट के और 217 अवैध लगेज के साथ पकड़ा गया. बिना टिकट यात्रियों से 1,14,230 रुपये और अवैध लगेज ले जानेवालों से 18,886 रुपये जुर्माना वसूले गये.
गौरतलब है कि पूर्व रेलवे द्वारा भी इससे पहले हावड़ा, आसनसोल, मालदा डिवीजन में मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया था. साथ ही लोगों को वैध टिकट व समानों को बुक करा कर ले जाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाता रहा है.