कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय सिंगापुर के दौरे के बाद शुक्रवार की रात महानगर पहुंची.
अपने सिंगापुर दौरे को सफल बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनके इस दौरे से राज्य को काफी फायदा होगा, हालांकि उनका यह पहला विदेश दौरा था और उन्होंने इस दौरे से काफी कुछ सीखने को मिला है.
इस दौरे से वह खाली हाथ बंगाल नहीं लौटी हैं, इस पांच दिन के दौरे पर ही बंगाल व सिंगापुर के बीच 13 समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, आनेवाले समय में और समझौता पर हस्ताक्षर किये जायेंगे.
सिंगापुर के सफल दौरे के बाद अब वह चीन, जापान व अमेरिका के दौरे पर जायेंगी.
बर्दवान जिले के अंडाल में बनाये जा रहे चांगी एयरपोर्ट के प्रबंधन ने राज्य सरकार से वहां विश्व बांग्ला ब्रांड का एक स्टॉल खोलने का प्रस्ताव दिया है, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है.