2.16 करोड़ के स्टार कछुए जब्त

कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा से 360 पीस स्टार कछुआ जब्त किया है, जबकि इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका. जब्त कछुए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ 16 लाख रुपये है. बीएसएफ सूत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 1:24 AM

कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुप्त जानकारी के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा से 360 पीस स्टार कछुआ जब्त किया है, जबकि इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका.

जब्त कछुए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ 16 लाख रुपये है. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साउथ बंगाल फ्रांटियर बीएसएफ के 40 नंबर बटालियन की टीम भारत बांग्लादेश सीमा के सटे गुनरमठ इलाके में पहरेदारी कर रही थी. जवानों को वहां से एक बड़ी तस्करी किये जाने की गुप्त जानकारी थी.

इसी दौरान जवानों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में गुजरते देखा. तत्काल उसे पकड़ कर पूछताछ की जा रही थी, इतने में जवान जैसे हीं उससे पास मौजूद दो झोलियों की जांच करने लगे, तभी वह जवानों को चकमा देकर दोनों बैग वहीं फेंक कर इच्छामति नदी में छलांग लगाकर वहां से भागने में कामयाब हो गये.

काफी तलाशी के बावजूद वह हाथ नहीं लग सका. इधर जवानों ने दोनों बैग की जांच की तो दोनों बैग में कुल 360 पीस स्टार कछुए पाये गये. अधिकारियों का कहना है कि जब्त कछुए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ 16 लाख रुपये के करीब है. भारत में इस कछुए की तस्करी करने पर सख्त मनाई है, इसके बावजूद सीमा पार करवा कर इसकी तस्करी हो रही थी. जिसे रोकना बीएसएफ के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version