बकरी के लिए महिला की निकाली आंख

मालदा: बकरी के फसल खाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झगड़े में एक गृहवधू की दायीं आंख को निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से सनसनी फैल गयी है. घायल गृहवधू के बेटे को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा. मां-बेटा दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 7:40 AM

मालदा: बकरी के फसल खाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झगड़े में एक गृहवधू की दायीं आंख को निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से सनसनी फैल गयी है.

घायल गृहवधू के बेटे को भी हमलावरों ने नहीं छोड़ा. मां-बेटा दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है. यह घटना मंगलवार रात 10 बजे के आसपास मालदा शहर से 92 किलोमीटर दूर हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के भालुका ग्राम पंचायत के फतेहपुर में घटी है. गृहवधू का नाम मानति पासवान (40) व बेटे का नाम नारायण पासवान (25) है. घायल महिला के पति सिकंदर पासवान ने पड़ोसी सुबल राय व उसके साथियों के खिलाफ हरिशचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर को सुबल राय की कुछ बकरियों ने सिकंदर पासवान की जमीन में घुस कर मकई व धान के पौधे नष्ट कर दिये. सिकंदर ने सुबल की चार बकरियों को अपने घर में पकड़ कर रख लिया. इसकी खबर मिलते ही सिकंदर को सुबल ने जान से मारने की धमकी दी. रात को उसने अपने साथियों के साथ सिकंदर के घर पर हमला कर दिया.

घर में घुस कर बकरी ले जाने के बजाय उनलोगों ने लूटपाट शुरू कर दी. उस वक्त सिकंदर की पत्नी मानति ने उन्हें रोकने की कोशिश की. सिकंदर ने ईंट से मानति पर हमला कर दायीं आंख को निकाल लिया. मां को बचाने आये बेटे को भी उन लोगों ने पिटाई की. हरिशचंद्रपुर थाना के आइसी बाबीन मुखर्जी ने बताया कि दोनों परिवारों में बकरी के फसल खाने को लेकर हुए संघर्ष में छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. सभी आरोपी गांव से फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version