श्रमिकों के मारपीट में रूका पुल का काम
-सात घायल, तीन अस्पताल में -दोनों पक्ष ने दर्ज करायी शिकायत -इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ तैनात जलपाईगुड़ी: श्रमिकों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के चलते जलपाईगुड़ी बालापाड़ा विवेकानंद पल्ली इलाके में रेलवे लाइन पर बन रहे द्वितीय तीस्ता पुल बनाने का काम बंद हो गया. संघर्ष में सात घायल हुए हैं. […]
-सात घायल, तीन अस्पताल में
-दोनों पक्ष ने दर्ज करायी शिकायत
-इलाके में पुलिस व सीआरपीएफ तैनात
जलपाईगुड़ी: श्रमिकों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के चलते जलपाईगुड़ी बालापाड़ा विवेकानंद पल्ली इलाके में रेलवे लाइन पर बन रहे द्वितीय तीस्ता पुल बनाने का काम बंद हो गया. संघर्ष में सात घायल हुए हैं. तीन लोगों को जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इलाके की तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ को तैनात किया गया है.
इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों का नाम जुड़ गया है. जिससे राजनीतिक खेमों में भी हलचल मच गयी है. तृणमूल कांग्रेस के निर्माण कर्मी यूनियन के जिला संयोजक विकास मालाकार ने बताया कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे कर्मचारी काम पर जाकर मारपीट के शिकार हुए हैं. किसी तरह से सिंडीकेट का राज बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस घटना की जानकारी उच्चस्तरीय नेताओं को दी जायेगी.
दूसरी ओर जिला आइएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष मिठु मोहंत का मोबाइल बंद रहने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी. जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के आरपीएफ इंसपेक्टर वी कृष्णांशु ने बताया कि पुल का काम फिलहाल स्थगित रखा गया है. स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है. जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. गौरतलब है कि रेल के डबल लाइन के लिए तीस्ता नदी पर हाल ही में द्वितीय रेलवे पुल बनाने का काम शुरू किया गया था.