पश्चिम बंगाल में मानवाधिकार का हो रहा उल्लंघन : भाजपा

-2016 में सरकार बनाने का दावा मालदा: पश्चिम बंगाल के हर क्षेत्र में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है. इसके खिलाफ खड़ा होना होगा. भाजपा के राष्ट्रीय मानवाधिकार सेल के संयोजक सुधीर अग्रवाल ने पार्टी नेताओं को कुछ ऐसा ही निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दायित्व लेने से उसका पालन करना होगा. नहीं तो पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2014 8:21 PM

-2016 में सरकार बनाने का दावा

मालदा: पश्चिम बंगाल के हर क्षेत्र में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है. इसके खिलाफ खड़ा होना होगा. भाजपा के राष्ट्रीय मानवाधिकार सेल के संयोजक सुधीर अग्रवाल ने पार्टी नेताओं को कुछ ऐसा ही निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दायित्व लेने से उसका पालन करना होगा. नहीं तो पद छोड़ना होगा. आज मालदा के नवीन हाल के मनमोहन चित्रम प्रेक्षागृह में राज्य भाजपा के मानवाधिकार सेल का कार्यशाला आयोजित हुआ.
कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों से सैंकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे. भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष तापस चटर्जी, महासचिव राजकमल पाठक, भाजपा नेता जय बनर्जी, भास्कर भट्टाचार्य, शिवेंदु शेखर राय, अमिताभ मैत्र आदि बीजेपी नेता उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद सुधीर अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का ममता के प्रति मोह खत्म हो गया है. भाजपा को चार प्रतिशत से लेकर 18 प्रतिशत तक वोट मिला है.
2016 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी. इसी भावना के साथ भाजपा मैदान में उतर जायेगी. हम चुनाव में खड़े होने के लिए नहीं बल्कि सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसी बंगाल में श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ था, जिन्होंने अपने हाथों से जन संघ तैयार किया था. वही जन संघ आज भाजपा है. देश को रक्षा करने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी प्राण की आहूति दी थी. भाजपा बंगाल का ही पार्टी है. बंगाल में भाजपा को क्षमता में आना होगा. तृणमूल की हालत काफी खराब हो चुकी है. जिसका फायदा भाजपा को लेना होगा.
नेतागिरी करने से नहीं होगा, काम करना होगा. पश्चिम बंगाल की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार व गुंडागिरी की सरकार है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जय बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस व तृणमूल की तरह भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. केंद्र के नेता हैं नरेंद्र मोदी और राज्य केनेता हैं राहुल सिन्हा. नरेंद्र मोदी धर्म निरपेक्ष प्रधानमंत्री हैं. 2016 में सिंडिकेट मुक्त, टेंडर मुक्त, गुटबाजी मुक्त, दादागिरी मुक्त सरकार का गठन करना होगा. बंगाल को बचाने के लिए भाजपा को 2016 में सत्ता में आना ही होगा. इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा के संगठन को विस्तृत करना होगा.

Next Article

Exit mobile version