एसजेडीए घोटाले की भी हो सीबीआइ जांच: वृंदा करात
-सारधा मामले में तृणमूल को कोसा -कई नेताओं के शामिल होने का लगाया आरोप सिलीगुड़ी: माकपा नेता वृंदा करात ने सिलीगुड़ी में हुए 200 करोड़ रुपये के कथित एसजेडीए घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद एसजेडीए के करोड़ों रुपये तृणमूल कांग्रेस […]
-सारधा मामले में तृणमूल को कोसा
-कई नेताओं के शामिल होने का लगाया आरोप
सिलीगुड़ी: माकपा नेता वृंदा करात ने सिलीगुड़ी में हुए 200 करोड़ रुपये के कथित एसजेडीए घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद एसजेडीए के करोड़ों रुपये तृणमूल कांग्रेस के नेता डकार गये और इसकी भी जांच सीबीआइ तथा यूडी से करायी जानी चाहिए. पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा. सारधा घोटाले मामले में उन्होंने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि सीबीआइ जांच के बाद एक पर एक तृणमूल कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के भी इस घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. श्रीमति करात ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम तथा महकमा परिषद इलाके में नागरिक सेवाएं बदहाल है. इसके अलावा पूरे देश के साथ साथ यहां के लोग भी महंगाई से भी काफी परेशान हैं. उन्होंने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर भाजपा के साथ मिली-भगत का आरोप लगाया.
इसके साथ ही उन्होंने दुर्गापूजा के दौरान डुवार्स के बंद चाय बागान के श्रमिकों को सब्सिडी देकर अनाज आदि उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी की महिला समिति आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. इस मौके पर प्रदेश महिला समिति की अध्यक्ष अंजू कर तथा महासचिव मितनी घोष भी उपस्थित थी.
ममता के प्रति नरमी
तृणमूल कांग्रेस की नेता तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के माकपा को अछूत नहीं बताने तथा भविष्य में माकपा के साथ चुनावी गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं करने के बाद आज वृंदा करात ने ममता बनर्जी के प्रति नरमी दिखायी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन शुरू होते ही केंद्र में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पर हमला बोला. तृणमूल कांग्रेस तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. ममता के प्रति इस नरमी का राज पूछने के बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की.