14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल शिक्षक की पिटाई से छात्र अस्वस्थ

-शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज -शिक्षक को हुआ पछतावा मालदा: स्कूल के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई की. घायल छात्र का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में किया गया. आरोपी शिक्षक वैकुंठ सरकार के आज इंग्लिश बाजार थाने में छात्र के पिता अरुण कुमार दास ने शिकायत दर्ज […]

-शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

-शिक्षक को हुआ पछतावा
मालदा: स्कूल के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई की. घायल छात्र का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में किया गया. आरोपी शिक्षक वैकुंठ सरकार के आज इंग्लिश बाजार थाने में छात्र के पिता अरुण कुमार दास ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घायल छात्र का नाम अनित्र दास (15) है. वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है.
वह ललित मोहन हाई स्कूल का छात्र है. छात्र के पिता अरुण कुमार दास ने बताया कि स्कूल शिक्षक ने क्यों उनके बेटे की इस तरह से पिटाई की मालूम नहीं. बेटे के पूरे शरीर में चोट के निशान हैं. दूसरी ओर आरोपी शिक्षक वैकुंठ सरकार ने बताया कि कक्षा में पढ़ाने के दौरान अनित्र उन्हें उनके नाम से बुला रहा था. इस तरह की बदतमिजी करने का कारण पूछे जाने पर अनित्र ने कुछ जवाब नहीं दिया. इसलिए उन्होंने उसे पीटा.
उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि मार खाने के बाद वह इस तरह से बीमार पड़ जायेगा. शिक्षक होकर अगर छात्रों को अनुशासित नहीं करेंगे, तो उनका भविष्य कैसे सुधारेंगे. उन्होंने कहा कि छात्र की अस्वस्थ होने की घटना से वह काफी दुखी है. स्कूल के प्रधान शिक्षक सुब्रत मजूमदार ने बताया कि छात्र को इस तरह से पीटना सही नहीं हुआ. अगर शिक्षक-छात्रों के बीच अच्छा संपर्क नहीं कायम होगा, तो शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो जायेगी. उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान स्कूल में कर लेना ही अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें