नो रिफ्यूजल टैक्सी: सभी आवेदकों को मिलेगा ऑफर लेटर
– परिवहन बोर्ड ने लिया निर्णय – 50 लोगों को मुख्यमंत्री देंगी ऑफर लेटर – किराये पर फैसला 5 के बाद सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा के समय सिलीगुड़ी की सड़कों पर नीली सफेद रंग की नो रिफ्यूजल टैक्सियों की भरमार होगी, क्योंकि राज्य परिवहन बोर्ड ने सभी आवेदकों को नो रिफ्यूजल टैक्सी के परमिट हेतु ऑफर […]
– परिवहन बोर्ड ने लिया निर्णय
– 50 लोगों को मुख्यमंत्री देंगी ऑफर लेटर
– किराये पर फैसला 5 के बाद
सिलीगुड़ी: दुर्गा पूजा के समय सिलीगुड़ी की सड़कों पर नीली सफेद रंग की नो रिफ्यूजल टैक्सियों की भरमार होगी, क्योंकि राज्य परिवहन बोर्ड ने सभी आवेदकों को नो रिफ्यूजल टैक्सी के परमिट हेतु ऑफर लेटर देने का निर्णय लिया है. इनमें से 50 आवेदकों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं एक सितंबर को ऑफर लेटर प्रदान करेंगी.
सिलीगुड़ी में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य परिवहन बोर्ड के सदस्य मदन भट्टाचार्य ने बताया कि पहले 1000 लोगों को ऑफर लेटर देने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कल हुई परिवहन विभाग की बैठक के बाद सभी आवेदकों को ऑफर लेटर देने का निर्णय लिया गया है. नो रिफ्यूजल टैक्सी के परमिट हेतु सभी नियम एवं कानूनों का पालन करते हुए कुल 1542 आवेदकों ने आवेदन किया है. इनमें से सभी को ऑफर लेटर प्रदान किये जाएंगे.
इसके लिए 2, 3, 4, तथा 5 सितंबर को कंचनजंगा के मेला प्रांगण में एक विशेष शिविर भी लगाया जायेगा. इस शिविर के दौरान ही आवेदकों को नो रिफ्यूजल टैक्सी के लिए ऑफर लेटर दिये जाएंगे. उन्होंने आवेदकों से मतदाता पहचान पत्र की मूल कॉपी तथा आवेदन के प्रतिलिपि के साथ इस शिविर में आने की अपील की है. श्री भट्टाचार्य ने आगे बताया कि ऑफर लेटर जारी होने के 30 दिनों के अंदर नयी टैक्सी खरीदकर उसे सड़क पर चलाना पड़ेगा.
आसान शर्तों पर आवेदकों को टैक्सी खरीदने हेतु लोन मिल सके, इसके लिए सिलीगुड़ी के 18 सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों के रिजनल मैनेजरों के साथ एक बैठक हुई है. इस बैठक में टैक्सी के मूल्य के 95 प्रतिशत तक फाइनेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही दार्जिलिंग तथा कालिम्पोंग में भी नो रिफ्यूजल टैक्सी चलाने के ऑफर लेटर दिये जाएंगे. दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में फिलहाल सभी आवेदकों को ऑफर लेटर नहीं जारी करने का निर्णय लिया गया है. दार्जिलिंग में 100 तथा कालिम्पोंग में 50 लोगों को ऑफर लेटर दिये जाएंगे.
श्री भट्टाचार्य ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पर्यटन और परिवहन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के निर्णय लिये हैं. उसी निर्णय में से एक नो रिफ्यूजल टैक्सी के लिए परमिट देना शामिल है. इस टैक्सी के चालू हो जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी. सिलीगुड़ी महकमा तथा एसजेडीए क्षेत्र में इस टैक्सी को कहीं भी लेकर आया-जाया जा सकता है. इस टैक्सी की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि कोई भी टैक्सी चालक किसी यात्री को कहीं लाने या ले जाने से इंकार नहीं कर सकता. टैक्सी के पीछे टैक्सी मालिक के फोन नंबर दिये रहेंगे और उस नंबर के जरिये भी बुकिंग की जा सकती है.
अगर कोई कहीं आने जाने से इंकार करता है तो ऐसे टैक्सी चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एक प्रश्न के उत्तर में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस टैक्सी के पार्किंग को लेकर कहीं से भी कोई समस्या नहीं आयेगी, क्योंकि राज्य परिवहन विभाग ने इन टैक्सियों को किसी भी स्टैंड से यात्री लाने एवं ले जाने की सुविधा दे रखी है. सिलीगुड़ी के विभिन्न टैक्सी संगठन के सिंडिकेट वाले यदि इनको रोकने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराने का भी प्रावधान है. श्री भट्टाचार्य ने इन टैक्सियों के किराये के संबंध में कहा कि किराया निर्धारण को लेकर बातचीत की जा रही है और अगले महीने की 5 तारीख के बाद इस पर फैसला ले लिया जायेगा.
कहां कितने परमिट मिलेंगे
1. सिलीगुड़ी- कुल आवेदक 1542, परमिट मिलेंगे-1542
2. दार्जिलिंग- कुल आवेदक 250, परमिट मिलेंगे-100
3. कालिम्पोंग- कुल आवेदक 80, परमिट मिलेंगे- 50