जवानों के जज्बे से एकजुट है देश : मनोज सिन्हा
कोलकाता: आज हमारा राष्ट्र सबल है. आज वह एक है तो राजनेताओं के कारण नहीं बल्कि देश के वीर जवानों की वजह से. उनकी जितनी सराहना की जाये, कम है. यह कहना है रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का. प्रभात खबर की ओर से रविवार को देश के वीर सपूतों को सम्मानित करने के लिए […]
कोलकाता: आज हमारा राष्ट्र सबल है. आज वह एक है तो राजनेताओं के कारण नहीं बल्कि देश के वीर जवानों की वजह से. उनकी जितनी सराहना की जाये, कम है.
यह कहना है रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का. प्रभात खबर की ओर से रविवार को देश के वीर सपूतों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम, ‘एक शाम वीरों के नाम’ में पहुंचे मुख्य अतिथि श्री सिन्हा ने कहा, ‘तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में देश की रक्षा वीर जवान ही करते हैं.
उन्हें सम्मानित कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इसके लिए मैं प्रभात खबर का आभारी हूं.’ साइंस सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में देश के इन जांबाजों को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सम्मानित किया. देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत इस सम्मान समारोह ने मौके पर उपस्थित सेना के अधिकारियों के अलावा अन्य विशिष्ट अतिथियों को भाव विभोर कर दिया.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समां बांधा और दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ. समारोह में भारतीय वायुसेना, नौसेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरपीएफ (दक्षिण पूर्व रेलवे) और आरपीएफ (पूर्व रेलवे) के वीर जवानों को सम्मानित किया गया. प्रिंस डांस ट्रूप और एबिलिटीज अनलिमिटेड की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. बरेली से पहुंचे डॉ राहुल अवस्थी ने वीर रस की कविता पेश की. कार्यक्रम में श्री सिन्हा का स्वागत प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने किया. स्वागत भाषण प्रबंध निदेशक केके गोयनका ने दिया. श्री गोयनका ने कहा कि प्रभात खबर के फिलहाल 90 लाख पाठक देश में हैं. रोजाना 500 प्रतियों से बढ़कर आज यह 8.5 लाख प्रतियों तक पहुंच गया है. वीर जवानों को सम्मानित करके प्रभात खबर समूह खुद भी सम्मानित महसूस कर रहा है.