चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आयी सीएम ममता
-सिलीगुड़ी में 12 परियोजनाओं का उद्घाटन -सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी -दलबल के साथ कालिंपोंग गयीं सिलीगुड़ी: अपने चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यहां सिलीगुड़ी पहुंची. बागडोगरा हवाई अड्डे में उतरने के बाद अपने काफिले के साथ ममता बनर्जी सीधे सर्कस मैदान पहुंची, जहां एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया […]
-सिलीगुड़ी में 12 परियोजनाओं का उद्घाटन
-सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी
-दलबल के साथ कालिंपोंग गयीं
सिलीगुड़ी: अपने चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज यहां सिलीगुड़ी पहुंची. बागडोगरा हवाई अड्डे में उतरने के बाद अपने काफिले के साथ ममता बनर्जी सीधे सर्कस मैदान पहुंची, जहां एक सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सर्कस मैदान में खचाखच भरी भीड़ के बीच उन्होंने 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें सिलीगुड़ी के पुनर्निमित दिनबंधु मंच, उत्तर कन्या में पेंशन निदेशालय के शाखा कार्यालय, आचार्य प्रफुल्ल चंद राय कॉलेज के भवन, एनबीएसटीसी की 20 नयी बस सेवाएं, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सिटी स्कैन सेवा, मालबाजार तथा नक्सलबाड़ी में उचित मूल्य की दवा दुकान शामिल हैं.
इसके अलावा उन्होंने गीता देवी छठ पूजा घाट का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसमें जयगांव में एक मार्केट कॉमप्लेक्स, जलपाईगुड़ी राजबाड़ी दिघी की सौंदर्यीकरण परियोजना एवं नागराकाटा ब्लॉक के न्यायशैली एवं हिला चाय बागान में जल आपूर्ति परियोजना शामिल है. इसके अलावा उन्होंने ईटाहार में छात्रावास के निर्माण की भी आधारशिला रखीं. मुख्यमंत्री ने कन्याश्री, शिक्षाश्री, इंदिरा आवास योजना, गीतांजलि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया. कई लोगों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड, जमीन का पट्टा, पंप सेट, पावर टेलर, साइकिल आदि का भी वितरण किया.
इस मौके पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव, सांसद दशरथ तिरकी, विजय चंद्र वर्मन, विधायक खगेश्वर राय, अनंत देव अधिकारी, रुद्रनाथ भट्टाचार्य, जलपाईगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन मोहन बसु, तथा राज्य सरकार के मुख्य सचिव संजय मित्रा भी उपस्थित थे. सर्कस मैदान में समारोह के संपन्न होने के बाद करीब पांच बजे मुख्यमंत्री सीधे कालिंपोंग के डेलो के लिए रवाना हो गयी. डेलो में मंगलवार को मुख्यमंत्री का काफी व्यस्त कार्यक्रम है. वह वहां जीटीए सभा की बैठक में शामिल होंगी. इसके अलावा लेप्चा डेवलॉपमेंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक होनी है. कालिंपोंग में मुख्यमंत्री जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगी.