कर्मियों के अटेंडेंस की अब मिलेगी ऑनलाइन जानकारी
कोलकाता. राज्य के लोगों को बेहतर परिसेवा प्रदान करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. अब से सभी सरकारी कर्मचारियों के एटेंडेंस को ऑनलाइन जारी करने की योजना बनायी गयी है. राज्य का कोई भी नागरिक सिर्फ एक क्लिक से ही किसी भी विभाग के किसी भी की […]
कोलकाता. राज्य के लोगों को बेहतर परिसेवा प्रदान करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने एक और अहम फैसला लिया है. अब से सभी सरकारी कर्मचारियों के एटेंडेंस को ऑनलाइन जारी करने की योजना बनायी गयी है.
राज्य का कोई भी नागरिक सिर्फ एक क्लिक से ही किसी भी विभाग के किसी भी की कर्मचारियों के एटेंडेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने एक जनवरी 2014 से एडमिनिस्ट्रेटिव कैलेंडर को लांच किया था और राज्य सरकार ने सभी विभागों की सभी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन देने की योजना की शुरुआत की है.
बताया जाता है कि कई सरकारी विभागों ने अपने-अपने कार्यालय में बॉयोमेट्रिक स्कैनर लगाया है, लेकिन अब भी कई विभागों में यह सेवा शुरू नहीं हुई है, जिसे शुरू करने के लिए हर संभव मदद की जा रही है.