भूगोल की हिंदी पुस्तक में बांग्ला शब्द
कोलकाता: इतिहास की पुस्तक के बाद अब मध्य शिक्षा पर्षद की भूगोल की हिंदी पुस्तक को लेकर विवाद पैदा हो गया है. हिंदी में भूगोल की पुस्तक होने के बावजूद पुस्तक में मानचित्र को दर्शाते हुए कई नाम बांग्ला में लिखे गये हैं. इससे हिंदीभाषी छात्रों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. हिंदी […]
कोलकाता: इतिहास की पुस्तक के बाद अब मध्य शिक्षा पर्षद की भूगोल की हिंदी पुस्तक को लेकर विवाद पैदा हो गया है. हिंदी में भूगोल की पुस्तक होने के बावजूद पुस्तक में मानचित्र को दर्शाते हुए कई नाम बांग्ला में लिखे गये हैं. इससे हिंदीभाषी छात्रों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
हिंदी भाषा की पुस्तक में बांग्ला शब्द होने जैसी घटना से मध्य शिक्षा पर्षद के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. इस तरह की लापरवाही पश्चिम बंग मध्य शिक्षा पर्षद की छठवीं श्रेणी के हिंदी भाषा में भूगोल की पुस्तक में सामने आयी है. पुस्तक के 40वें पृष्ठ पर बांग्ला में शब्द लिखे गये हैं. पृथ्वी पर बर्फ के पहाड़ को दर्शाते हुए जिन शब्दों को लिखा गया है, वे सभी बांग्ला भाषा में हैं. इस कारण छात्र-छात्रएं बांग्ला शब्द को समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन यहां तक ही लापरवाही नहीं है.
इसी तरह की समस्या पृथ्वी के प्राकृतिक मानचित्र का है. वहां भी प्रकृति की विविधता बांग्ला भाषा में दर्शायी गयी है. हिंदी भाषी छात्र बांग्ला के शब्द को सहज नहीं पा रहे हैं, इससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.