13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा केएलओ

कोलकाता संवाददाता – राजवंशी युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू – धन राशि के जुगाड़ में भी लगे – उद्योगपति व व्यापारी निशाने पर – खुफिया एजेंसी आइबी ने किया खुलासा सिलीगुड़ी: अस्तित्व की रक्षा व लड़ाई लड़ने हेतु नये सिरे से राजवंशी युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है […]

कोलकाता संवाददाता

– राजवंशी युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने की तैयारी शुरू

– धन राशि के जुगाड़ में भी लगे
– उद्योगपति व व्यापारी निशाने पर
– खुफिया एजेंसी आइबी ने किया खुलासा
सिलीगुड़ी: अस्तित्व की रक्षा व लड़ाई लड़ने हेतु नये सिरे से राजवंशी युवकों को आतंकी प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है आतंकी संगठन कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ). तकरीबन 100 से भी अधिक राजवंशी युवकों को दुरगम पहाड़ी जंगलों में आतंकी शिविरों में हथियार चलाने का प्रशिक्षण देगा केएलओ. केएलओ को इसके लिए भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं अत्याधुनिक हथियारों की भी जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा युवकों को शिविरों में रखने एवं प्रशिक्षण देने में केएलओ को बड़े पैमाने पर धनराशि की भी जरूरत पड़ेगी.
इसके लिए यह आतंकी संगठन विभिन्न तरीकों से धन संग्रह करने की जुगाड़ में लगा है. व्यापारियों को धमकी देकर रुपये वसूलना इस संगठन का पहला मकसद है. अगर इससे बात नहीं बनी, तो अपहरण जैसे वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं. जलपाईगुड़ी वज्रापाड़ा जैसी और भी कई बम विस्फोट जैसी घटनाएं अंजाम देने की भी इनकी योजना है. खुफिया एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) ने इसका खुलासा किया है. आइबी के इस खुलासे के बाद राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है. उत्तर बंगाल के सभी सात जिलों में विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
आइबी की माने तो केएलओ अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक बार फिर राजवंशी युवकों को अपने संगठन में शामिल कर रहा है. इन युवकों को केएलओ के 13वें बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. आइबी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केएलओ के असम के आतंकियों ने धन राशि के जुगाड़ के लिए बम विस्फोट एवं हिंसात्मक वारदातों पर विशेष जोर दे रहे हैं. करीब सप्ताह भर पहले असम-बंगाल सीमान्त स्थित कोकराझाड़ में केएलओ की एक गोपनीय बैठक भी हुई है. इसी बैठक में इन वारदातों को अंजाम देने के लिए केएलओ के अग्रिम पंक्ति के आतंकियों ने भावी रणनीति का खाका भी तैयार कर लिया है.
क्या कहते हैं एसपी
जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल ने कहा, ‘पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. जलपाईगुड़ी वज्रापाड़ा बम विस्फोट कांड की भी सीआईडी जांच कर रही है. सीआईडी ने इस मामले में केएलओ के अग्रिम पंक्ति के नेता व खूंखार आतंकी मलखान सिंह को गिरफ्तार किया है.’ सीआईडी सूत्रों के अनुसार वज्रापाड़ा बम विस्फोट कांड की चार्जशीट अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वही उत्तर बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जावेद शमीम ने कहा, ‘केएलओ नये सिरे से किसी भी तरह की आतंकी वारदातों को अंजाम न दे सके, इसके लिए पूरे उत्तर बंगाल में नजरदारी बढ़ा दी गई है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें