20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला: देवयानी मुखर्जी की बालुरघाट अदालत में पेशी

कोलकाता संवाददाता -अगली सुनवाई 26 नवंबर को बालुरघाट: सारधा टूर एंड ट्रैवल्स गड़बड़ी मामले की आरोपी देवयानी मुखर्जी को आज बालुरघाट अदालत में पेश किया गया, जहां अधिवक्ता पिंटु सरकार ने कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठाया व इस मामले में एक पिटिशन भी सौंपा. पिंटु सरकार ने बताया कि सारधा मामला वर्तमान […]

कोलकाता संवाददाता

-अगली सुनवाई 26 नवंबर को

बालुरघाट: सारधा टूर एंड ट्रैवल्स गड़बड़ी मामले की आरोपी देवयानी मुखर्जी को आज बालुरघाट अदालत में पेश किया गया, जहां अधिवक्ता पिंटु सरकार ने कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को लेकर सवाल उठाया व इस मामले में एक पिटिशन भी सौंपा. पिंटु सरकार ने बताया कि सारधा मामला वर्तमान में सीबीआइ कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में इस मामले को बालुरघाट अदालत में लाने का कोई कारण नहीं है. उल्लेखनीय है कि 2013 में सारधा टूर एंड टे्रवल्स के धोखाधड़ी को लेकर गंगारामपुर निवासी जयनाल ने अदालत में मुकदमा दर्ज किया था.
जानकारी के अनुसार, टूर एंड ट्रैवल्स के पैकेज के तहत मलेशिया जाने के लिए 15 महीने के समझौते के अनुसार जयनाल ने रुपये जमा करना शुरू किया था. इसके 13 महीने बाद ही सारधा घोटाला का मामला सामने आया और कंपनी का गंगारामपुर स्थित टूर एंड ट्रैवल्स ऑफिस को बंद कर दिया गया. उसके बाद कंपनी के स्थानीय मैनेजर, देवयानी मुखर्जी समेत चार-पांच लोगों के खिलाफ जयनाल ने शिकायत दर्ज करायी थी. बालुरघाट अदालत के सरकारी अधिवक्ता सुभाष चाकी ने बताया कि टूर एंड ट्रैवल्स मामले में देवजानी मुखर्जी को अदालत में पेश किया गया था. आगामी 26 नवंबर को उन्हें फिर से अदालत में हाजिर करने का निर्देश न्यायाधीश ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें