नौकरी का झांसा देकर किशोरी को बेचा
कोलकाता:नौकरी दिलाने का लालच देकर एक किशोरी को सोनागाछी में बेचने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्योतिष साहा व बापी पाल बताये गये है. इसमें ज्योतिष राजारहाट इलाके का रहने वाला है, जबकि बापी दमदम निवासी है. दोनों के पास से रिहा किशोरी ने पुलिस […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 4, 2014 7:48 AM
कोलकाता:नौकरी दिलाने का लालच देकर एक किशोरी को सोनागाछी में बेचने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्योतिष साहा व बापी पाल बताये गये है. इसमें ज्योतिष राजारहाट इलाके का रहने वाला है, जबकि बापी दमदम निवासी है.
दोनों के पास से रिहा किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे नौकरी की काफी जरूरत थी. नौकरी के लिए उसने पास के इलाके के ज्योतिष साहा से संपर्क किया. ज्योतिष ने उसकी मुलाकात दमदम के गोरक्षा वासी रोड के निवासी बापी से करायी. बापी उसे मंगलवार शाम को नौकरी की बात कराने के लिए सोनागाछी इलाके के पास ले आया. वहां जाने से इनकार करने पर उसने बताया कि उसने ज्योतिष से उसे लाखों रुपये में खरीद लिया है, इसके कारण अब वह उसकी अमानत है. इस जानकारी के बाद उसने उसे बड़तल्ला इलाके के सोनागाछी के एक घर में देह व्यापार के लिए लाया. इधर उसके शोर मचाने पर आसपास की अन्य महिलाओं की मदद से इसकी खबर पुलिस तक पहुंचायी.
जिसके बाद बड़तल्ला थाने की पुलिस उसके पास पहुंची. पुलिस को देखते ही उसने नौकरी के बहाने उसे बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद उसे पुलिस ने वहां से रिहा कराया और उसकी निशानदेही पर ज्योतिष व बापी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक किशोरी को सुधारगृह में रखा गया है. कुछ ही दिन में उसके परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा.
आठ महीने से कर रहा था नौकरानी से दुष्कर्म गिरफ्तार
कोलकाता:नौकरानी के साथ आठ महीने से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने सुरेश चंद्र मंडल (43) को गिरफ्तार किया है. घटना रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत श्रीकानन इलाके की है. आरोपी के पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह बसीरहाट की रहनेवाली है. 2013 में उसने सुरेश के घर आया के तौर पर काम शुरू किया था, लेकिन एक महीने के बाद से सुरेश उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. इसी तरह वह पिछले आठ महीनों से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. पड़ोसियों को जब सुरेश की करतूत का पता चला तो उन्होंने रिजेंट पार्क थाने के अधिकारियों को खबर दी. पुलिस ने वहां पहुंच कर पीड़िता को मुक्त कराया और उसकी शिकायत पर आरोपी सुरेश चंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें...
February 12, 2025 5:30 PM
February 12, 2025 2:13 PM
February 11, 2025 12:44 PM
February 2, 2025 10:18 PM
January 30, 2025 11:00 AM
January 24, 2025 10:06 PM
January 20, 2025 10:30 PM
January 20, 2025 10:30 PM