नौकरी का झांसा देकर किशोरी को बेचा
कोलकाता:नौकरी दिलाने का लालच देकर एक किशोरी को सोनागाछी में बेचने की कोशिश में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्योतिष साहा व बापी पाल बताये गये है. इसमें ज्योतिष राजारहाट इलाके का रहने वाला है, जबकि बापी दमदम निवासी है. दोनों के पास से रिहा किशोरी ने पुलिस […]
दोनों के पास से रिहा किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे नौकरी की काफी जरूरत थी. नौकरी के लिए उसने पास के इलाके के ज्योतिष साहा से संपर्क किया. ज्योतिष ने उसकी मुलाकात दमदम के गोरक्षा वासी रोड के निवासी बापी से करायी. बापी उसे मंगलवार शाम को नौकरी की बात कराने के लिए सोनागाछी इलाके के पास ले आया. वहां जाने से इनकार करने पर उसने बताया कि उसने ज्योतिष से उसे लाखों रुपये में खरीद लिया है, इसके कारण अब वह उसकी अमानत है. इस जानकारी के बाद उसने उसे बड़तल्ला इलाके के सोनागाछी के एक घर में देह व्यापार के लिए लाया. इधर उसके शोर मचाने पर आसपास की अन्य महिलाओं की मदद से इसकी खबर पुलिस तक पहुंचायी.
जिसके बाद बड़तल्ला थाने की पुलिस उसके पास पहुंची. पुलिस को देखते ही उसने नौकरी के बहाने उसे बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद उसे पुलिस ने वहां से रिहा कराया और उसकी निशानदेही पर ज्योतिष व बापी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक किशोरी को सुधारगृह में रखा गया है. कुछ ही दिन में उसके परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा.