कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए खास एजेंडे के साथ छह सितंबर को कोलकाता पहुंचेंगे. वह भाजपा को पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ाने के लिए पार्टीजनों के सामने अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे.
केंद्रीय भाजपा के सूत्रों के अनुसार, बंगाल के अगले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कर कुछ खास एजेंडे के साथ अमित शाह राज्य के दौरे पर जा रहे हैं. वह पार्टीजनों को बतायेंगे कि बंगाल में भाजपा के लिए पहले से बेहतर संभावनाएं हैं. सत्तारूढ़ दल के खिलाफ बहुत से ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर मजबूती से उसे घेरा जा सकता है.
राज्य के वर्तमान भाजपा नेतृत्व को टॉस्क देने के लिए पार्टी की बैठक बुलायी गयी है. इसमें पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे.
यह भी चर्चा है कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने गुरुवार को श्री शाह के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह दो दिन के दौरे पर छह सितंबर की शाम को कोलकाता पहुंचेंगे. रात्रि भोज में वह प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सात सितंबर को सुबह सात बजे दक्षिणोश्वर और बेलूड़ मठ का दौरा करेंगे. उसके बाद रेड रोड पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां से माहेश्वरी सदन जायेंगे, जहां वह प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करेंगे. शाह बीबी गांगुली स्ट्रीट और बैंक ऑफ इंडिया चौराहे पर चौरंगी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को दोपहर दो बजे संबोधित करेंगे. सभा के बाद श्री शाह कोलकाता से रांची के लिए रवाना होंगे.