ममता का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं कुणाल : पार्थ चटर्जी

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने आज आरोप लगाया कि निलंबित पार्टी सांसद कुणाल घोषण् खुद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम घसीट रहे हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा, ‘‘घोष ने माना है कि उनकी करतूतों के लिए उनके उपर सजा की तलवार लटक रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 11:00 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने आज आरोप लगाया कि निलंबित पार्टी सांसद कुणाल घोषण् खुद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम घसीट रहे हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने कहा, ‘‘घोष ने माना है कि उनकी करतूतों के लिए उनके उपर सजा की तलवार लटक रही है. मुख्यमंत्री को अपने आगे रखकर वह खुद को बचाना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो आरोपी होते हैं, उनकी आवाज सबसे तेज होती है.’’

करोडों रपये के सारदा चिटफंड घोटाले के मुख्य आरोपियों में शामिल घोष ने आज शहर की एक अदालत में गुहार लगाई थी कि सुदीप्त सेन और ममता बनर्जी के साथ उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. इस बीच, तृणमूल नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि ममता बनर्जी जनमानस की नेता हैं और उनके साथ जनता है.

प्रदेश के शहरी विकास मंत्री हकीम ने कहा, ‘‘वह ईमानदारी की प्रतीक हैं.’’ इस बीच कांग्रेस ने कहा कि सारदा घोटाले में शामिल लोगों का खुलासा होना चाहिए, भले ही वे किसी भी दल से ताल्लुक रखते हों. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सारदा घोटाले में शामिल लोगों के नामों का खुलासा किया जाए. यह नहीं देखना चाहिए कि कौन तृणमूल कांग्रेस से जुडा है, कौन कांग्रेस से जुडा है या कौन माकपा से जुडा है. लोगों के राजनीतिक संबंधों से परे समान न्याय होना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version