बदमाशों ने भाई को चाकू मारा

– बहन के साथ बदसलूकी का किया था विरोध – हालत गंभीर,कोलकाता रेफर – सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा : दो बहनों से बदसुलूकी का विरोध करने पर एक भाई को चाकू घोंप कर मारने की कोशिश की गयी. शुक्रवार रात पौने 12 बजे मालदा शहर के निकट वैष्णवनगर थाना के भगवानपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 8:42 AM
– बहन के साथ बदसलूकी का किया था विरोध
– हालत गंभीर,कोलकाता रेफर
– सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा : दो बहनों से बदसुलूकी का विरोध करने पर एक भाई को चाकू घोंप कर मारने की कोशिश की गयी. शुक्रवार रात पौने 12 बजे मालदा शहर के निकट वैष्णवनगर थाना के भगवानपुर गांव में यह घटना घटी. घायल भाई नयन मंडल (27) को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराने के बाद उसे चिकित्सकों ने कोलकाता रेफर कर दिया.
लड़कियों के परिवारवालों ने सात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस आरोपियों को तलाश रही है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को नयन मंडल की दोनों बहनें पास के गांव से घर लौट रही थीं. उस दौरान गोविंद मंडल व मिठुन मंडल ने अपने साथियों के साथ उनका रास्ता रोका व उन्हें कुप्रस्ताव दिया.
इसके बाद लड़कियों के साथ उन लोगों ने बदसलूकी की. किसी तरह दोनों बहनें वहां से भाग निकलीं व घर पहुंच कर घरवालों को घटना के बारे में बताया. रात को ही नयन मंडल बदमाशों के घर पहुंचा. वह गोविंद व मिठुन के पास जैसे ही पहुंचा, उनलोगों ने नयन पर हमला कर दिया. चाकू से नयन के पेट, छाती व कंधे समेत शरीर के विभिन्न जगहों में वार किया गया. खून से लथपथ हालत में उसे रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. नयन की हालत नाजुक देखते हुए उसे रात को ही एंबुलेंस से कोलकाता ले जाया गया. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस घटना को लेकर गोविंद मंडल, मिठुन मंडल समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version