भाजपा की मजबूती के लिए तृणमूल जिम्मेवार : करात
अमित शाह की आलोचना कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य में अराजक स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि राज्य में भाजपा को बल मिल रहा है. तृणमूल की राजनीति वाम मोरचा से शुरू होकर उसी पर खत्म हो जाती है. इसका कोई मुख्य […]
अमित शाह की आलोचना
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य में अराजक स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि राज्य में भाजपा को बल मिल रहा है. तृणमूल की राजनीति वाम मोरचा से शुरू होकर उसी पर खत्म हो जाती है. इसका कोई मुख्य एजेंडा नहीं है. इससे राज्य में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देनेवाली ताकतें भी अपना पैर पसार रही हैं. ये आरोप माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने शनिवार को लगाये. करात का यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान तृणमूल के जरिये भाजपा पर निशाना साधने जैसा है.
पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान महानगर आये श्री करात ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गये हैं. लेकिन सत्ता में आने से पहले उनके किये वायदे कितने पूरे हुए हैं? लोगों को भ्रमित करने से विकास नहीं हो सकता है. एफडीआइ को बढ़ावा दिया जा रहा है. रेल के साथ शैक्षणिक क्षेत्रों में एफडीआइ को बढ़ावा देना गलत है.
वामपंथी दलों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जायेगा. देश की मुख्य समस्या महंगाई और बेरोजगारी पर केंद्र सरकार का ध्यान नहीं है. आरोप के मुताबिक केंद्र की गैर जिम्मेदाराना नीतियों की वजह से ही महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सांप्रदायिकता को बढ़ावा देनेवाली ताकतों को बल मिल रहा है.
उन्होंने अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेतृत्व पर सवाल उठाये और कहा कि उनकी छवि के बारे में देशवासियों को मालूम है. उनके खिलाफ कुछ मामले भी दर्ज हैं. ऐसे में भाजपा की कमान उनके हाथों में सौंपे जाने से कई सवाल उठ रहे हैं. सारधा कांड को लेकर तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए वामपंथी नेता ने जल्द सीबीआइ जांच पूरी करने की मांग की है ताकि पीड़ित लोगों को मुआवजा मिल सके. साथ ही राज्य में महिलाओं पर होनेवाले आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी, कल-कारखानों की दुर्गति और मजदूरों-किसानों की बदहाल स्थिति को लेकर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की है.