सारधा मामले में सीएम से हो पूछताछ: कुणाल

सांसद ने कहा-असलियत जाननी हो तो ममता, सुदीप्त व मुङो (कुणाल) आमने-सामने कर पूछताछ की जाये कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष के बयान से सियासी हलके में भूचाल सा आ गया है. राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि यदि सारधा चिटफंड घोटाले की असलियत का पता लगाना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 8:56 AM
सांसद ने कहा-असलियत जाननी हो तो ममता, सुदीप्त व मुङो (कुणाल) आमने-सामने कर पूछताछ की जाये
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद कुणाल घोष के बयान से सियासी हलके में भूचाल सा आ गया है. राज्यसभा सदस्य कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि यदि सारधा चिटफंड घोटाले की असलियत का पता लगाना है तो जांच एजेंसी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सारधा प्रमुख सुदीप्त सेन और उन्हें (कुणाल घोष) आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करे.
उन्होंने तृणमूल के अन्य कई प्रभावशाली नेताओं से सुदीप्त के साथ पूछताछ की मांग की. इस घोटाले में उनकी भूमिका है या नहीं यह उसी समय स्पष्ट हो जायेगा. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जेल के बाहर कुछ प्रभावशाली लोग जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. वे लोग चैन से नहीं रह सकते हैं. सारधा का फायदा कई लोगों को मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी नाम लिया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बैंकशाल कोर्ट स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में कुणाल घोष को पेश किया गया.
जहां से उन्हें 12 सितंबर तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों के अनुसार, अदालत परिसर से निकलने के दौरान उन्होंने कहा कि वह खुद ही सीबीआइ हिरासत में जाने की बात कर रहे थे. साझा पूछताछ पर उन्होंने बार-बार जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version