जलपाइगुड़ी बलात्कार और हत्या मामला,दो और लोग गिरफ्तार

जलपाइगुडी:जलपाइगुड़ी के कथित बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जलपाइगुड़ी के धूपगुड़ी में कुछ दिन पहले कथित तौर पर बलात्कार और हत्या के बाद एक लड़की का शव रेल की पटरी पर पड़ा मिला था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गांव की एक पंचायत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:47 PM

जलपाइगुडी:जलपाइगुड़ी के कथित बलात्कार और हत्या मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जलपाइगुड़ी के धूपगुड़ी में कुछ दिन पहले कथित तौर पर बलात्कार और हत्या के बाद एक लड़की का शव रेल की पटरी पर पड़ा मिला था.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गांव की एक पंचायत ने किसी विवाद को लेकर लडकी को थूककर चाटने को कहा था. लड़की ने विरोध करते हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया था. जिसेक बाद लड़की रेल की पटरी पर मृत अवस्था में पाई गई थी.
सिलीगुडी रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक देबाशीष सरकार ने आज बताया कि आरोपियों को कल रात गिरफ्तार किया गया. सरकार ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या पांच हो गयी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के नाम पीडित लडकी के पिता द्वारा 2 सितम्बर को धूपगुडी पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में शामिल थे. पीडिता का शव उसी दिन बरामद किया गया था.
सभी आरोपियों को आज जलपाइगुडी में अनुमंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट:एसडीजेएम:की अदालत में पेश किया जायेगा. इस मामले में कुल 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक नबालिग सहित तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
पीडित लड़की का शव जलपाइगुड़ी जिले के धूपगुडी रेलवे ट्रैक से निर्वस्त्र अवस्था में बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि शव के बरामद होने के बाद पीडिता के पिता ने धूपगुडी पुलिस थाने में 2 सितम्बर को 13 लोगों के खिलाफ अपने बेटी के अपहरण, बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version