माल्दा अस्पताल में 12 नवजात हुए मौत के शिकार

माल्दा:पश्चिम बंगाल के माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले दो दिन में 12 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. सीएमओएस (माल्दा) दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक है.मंडल ने कहा कि ये नवजात माल्दा जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 12:03 PM

माल्दा:पश्चिम बंगाल के माल्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले दो दिन में 12 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है.

सीएमओएस (माल्दा) दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक है.मंडल ने कहा कि ये नवजात माल्दा जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से गंभीर हालत में लाए गए थे जो कम वजन, श्वसन समस्या और कुपोषण जैसी दिक्कतों से पीड़ित थे.

Next Article

Exit mobile version