12वीं तक मैथ्स से अलजेब्रा का होगा बाय-बाय
आसनसोल : 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स अब मैथेमेटिक्स में अलजबरा को बाय-बाय कहेंगे, क्योंकि जल्द ही सीबीएसइ के मैथेमेटिक्स विषय से इस टॉपिक को हटा दिया जायेगा. यह शिक्षण सत्र 2015-16 से लागू हो सकता है. सीबीएसइ सोशल स्टडी के बाद अब मैथेमेटिक्स के करिकुलम में परिवर्तन करने का सोच रहा है. इस करिकुलम […]
आसनसोल : 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स अब मैथेमेटिक्स में अलजबरा को बाय-बाय कहेंगे, क्योंकि जल्द ही सीबीएसइ के मैथेमेटिक्स विषय से इस टॉपिक को हटा दिया जायेगा. यह शिक्षण सत्र 2015-16 से लागू हो सकता है. सीबीएसइ सोशल स्टडी के बाद अब मैथेमेटिक्स के करिकुलम में परिवर्तन करने का सोच रहा है. इस करिकुलम में मैथेमेटिक्स के कई टॉपिक चेंज हो जायेंगे, वहीं कई नये टॉपिक को मैथेमेटिक्स के सिलेबस में जोड़ा जायेगा. सीबीएसइ की करिकुलम कमेटी की ओर से यह फैसला लिया गया है.
पहली बार चेंज होगा सिलेबस
सीबीएसइ मैथ के सिलेबस को लेकर काफी सीरियस है. सोशल स्टडी को प्रैक्टिकल रूप देने और उसके फायदे मिलने के बाद अब बोर्ड मैथ के सिलेबस की चेंज करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में मैथ टीचर संजय जोसफ ने बताया कि कई टॉपिक्स तो ऐसे ही बुक में हैं. उन टॉपिक्स से न तो बोर्ड एग्जाम में प्रश्न आते हैं और न ही प्रायोगिक परीक्षा में ही उससे संबंधित प्रश्नों को पूछा जाता है. ऐसे में अगर बोर्ड इसमें चेंज करने की सोच रहा है, तो यह काफी अच्छा होगा.