सास-बहू की हत्या कर घर में लूटपाट

बालुरघाट में जघन्य वारदात से सनसनी बालुरघाट : हिली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर इलाके के एक घर में शनिवार रात को हत्या व डकैती को अंजाम दिया गया. मृतकों की पहचान कमला घोष (85) व अपर्णा घोष (36) के रूप में हुई है. डकैती व हत्या की खबर मिलते ही हिली थाना पुलिस, बालुरघाट सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 8:21 AM
बालुरघाट में जघन्य वारदात से सनसनी
बालुरघाट : हिली थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर इलाके के एक घर में शनिवार रात को हत्या व डकैती को अंजाम दिया गया. मृतकों की पहचान कमला घोष (85) व अपर्णा घोष (36) के रूप में हुई है. डकैती व हत्या की खबर मिलते ही हिली थाना पुलिस, बालुरघाट सदर डीएसपी उत्तम घोष, जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस सालवे मुरगान, जिला पुलिस अधीक्षक शिषराम झाजरिया मौका-ए-वारदात पर पहुंचे.
पुलिस ने घर के आंगन से सास कमला घोष का शव व घर के भीतर से गृहवधू अपर्णा घोष का शव बरामद किया. नकाब पोशों ने घर की अलमारी तोड़ कर नगद 25 हजार रुपये व करीब छह-सात तोला सोने के गहनें समेत और कई चीजें लूट ले गये हैं. रविवार शाम तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में कुछ भी टिप्पणी मीडिया के सामने नहीं की. मृत अपर्णा घोष के बेटे गोविंद घोष ने बताया कि रोजाना की तरह कल रात को भी वह दुकान से लौट कर सो गया था. उसकी मां पास के कमरे में सोयी थी.
रात को घर में पंखा चलने पर बाहर की कोई आवाज सुनायी नहीं देती है. सुबह घर के आंगन में दादी का शव पड़े देख स्थानीय लोगों ने उसे आवाज दी. गोविंद ने कहा कि उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. बाद में स्थानीय लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खोल दिया. बाद में उसने अपनी मां को आवाज दी. कोई उत्तर नहीं मिलने पर मां के कमरे का खिड़की तोड़ कर अंदर गया और देखा कि मां का शव पड़ा हुआ है. घर से सभी जेवरात व नगदी गायब हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसलिए इस तरह से सास व बहू की हत्या की गयी, समझ में नहीं आ रहा है. पांच साल पहले गृहवधू के पति की मौत हो गयी है. उसने आत्महत्या की थी.

Next Article

Exit mobile version