कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय किया है कि बीए, बीएससी पार्ट-2 (ऑनर्स व मेजर) परीक्षा 2014 में छात्रों के हासिल किये गये मार्क्स के प्रोविजनल प्री-पब्लिकेशन स्टेटस की सूचना वेवसाइट के जरिये शुक्रवार को घोषित की जायेगी.
शुक्रवार को मार्क्स की जानकारी वेबसाइट www.wbresults.nic.in
www.exametc.com पर 2 बजे से उपलब्ध रहेगी. छात्र 10 डिजिट का रोल नंबर डाल कर अपना अंक देख सकते हैं. ऑनर्स एंड मेजर छात्रों का कॉलेज वाइज ब्यौरा कॉलेज अधिकारियों को कम्प्यूटर सेल-1 और रिजल्ट (मेजर) सेक्शन से मुहैया कराया जायेगा.
मार्क्स का ब्यौरा 54245 पर उवव¬ स्पेस 10 डिजीट का रोल नंबर एसएमएस करके भी जान सकते हैं. यह जानकारी कलकत्ता यूनिवर्सिटी की एक प्रेस विज्ञप्ति में परीक्षा नियंत्रक डॉ एस के बरुआ ने दी है.