बंगाल की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार : वित्त मंत्री
कोलकाता: राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद से यहां की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. पिछले एक वर्ष में यहां की आर्थिक स्थिति में और भी सुधार हुआ है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने टाउन हॉल में प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं को दी. उन्होंने […]
कोलकाता: राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद से यहां की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. पिछले एक वर्ष में यहां की आर्थिक स्थिति में और भी सुधार हुआ है. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने टाउन हॉल में प्रशासनिक बैठक के बाद संवाददाताओं को दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में योजना खर्च के साथ पूंजी खर्च की मात्र बढ़ी है और योजनाओं पर अधिक से अधिक राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में बंगाल में योजना पर खर्च करीब 2.3 प्रतिशत था, जो वर्ष 2013-14 में बढ़ कर 43.4 प्रतिशत हो गया है. वर्ष 2014-15 के लिए राज्य सरकार ने योजना खर्च 56.72 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, राज्य के पूंजी खर्च का आंकड़ा देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11 में यहां पूंजी खर्च 2225.75 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2013-14 तक करीब 230 प्रतिशत बढ़ कर 7054 करोड़ रुपये हो गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए यहां ई-गवर्नेस शुरू की है, जिसका राज्य को सकारात्मक लाभ मिला है. वर्ष 2011-12 में राज्य सरकार ने कुल 21128 करोड़ रुपये की आमदनी की थी, जो 2013-14 तक करीब 114 प्रतिशत बढ़ कर 45418 करोड़ रुपये हो गया है. वर्ष 2014-15 में राज्य सरकार ने यह आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये से भी आगे ले जाने की योजना बनायी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सभी योजनाओं के कार्य को समय पर खत्म करने का निर्देश दिया है और अगर कहीं भी समस्या है तो इसके लिए उनको रिपोर्ट पेश करने को कहा है.