न्यायिक जांच की मांग पर प्रेसिडेंसी के विद्यार्थियों का लालबाजार अभियान
कोलकाता: यादवपुर की घटना को लेकर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को लालबाजार अभियान चलाया. छात्रों की मांग थी कि यादवपुर इलाके में वारदात के दिन पुलिस ने जो गलती की उस घटना की विभागीय जांच की जाये. जिन पुलिसवाले ने छात्रओं के साथ अश्लील हरकतें की, उनको कड़ी सजा मिले. यादवपुर विश्वविद्यालय में […]
कोलकाता: यादवपुर की घटना को लेकर प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को लालबाजार अभियान चलाया. छात्रों की मांग थी कि यादवपुर इलाके में वारदात के दिन पुलिस ने जो गलती की उस घटना की विभागीय जांच की जाये. जिन पुलिसवाले ने छात्रओं के साथ अश्लील हरकतें की, उनको कड़ी सजा मिले.
यादवपुर विश्वविद्यालय में पुलिस ज्यादती के विरोध में तकरीबन पांच सौ छात्र-छात्रओं का समूह ने प्रेसिडेंसी कॉलेज से लालबाजार तक एक रैली निकाली. 4.45 के करीब रैली जब बऊबाजार स्थित फियर्स लेन क्रासिंग में पहुंची तो पुलिस ने बैरिकेट लगा कर सभी छात्रों को रोक लिया. इस दौरान भारी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी.
इसके बाद उनमें से पांच सदस्यों का एक दल लालबाजार जाकर ज्वायंट सीपी (हेडक्वार्टर) राजीव मिश्र से मिला और उस घटना की निंदा करते हुए अपनी मांगे रखी.
लालबाजार में पुलिस अधिकारी से मिलनेवाले दल में प्रेसिडेंसी कॉलेज का वह छात्र भी शामिल था, जो घटना के दिन यादवपुर विश्वविद्यालय में मौजूद था. पुलिस से मिल कर उसने बताया कि घटना के दिन छात्रों के साथ खड़ा होने के लिए ही वह वहां गया था, लेकिन कोई गैरकानूनी काम नहीं की. छात्रों से राजीव मिश्र ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. निदरेष छात्रों को डरने की जरूरत नहीं है. छात्रों के आवेदन पर भी पुलिस गौर कर रही है.