अपने ही विभाग के कार्यक्रम में नहीं दिखे परिवहन मंत्री मदन मित्र

सीएम ने परिवहन मंत्री से बनायीं दूरियां कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी के मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्र के करीबी लोगों का नाम आने के बाद अब उनके खिलाफ सीबीआइ का शिकंजा कस सकता है. हालांकि इस संबंध में अब तक सीबीआइ ने परिवहन मंत्री को कोई सम्मन नहीं भेजा है. लेकिन इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 5:04 AM

सीएम ने परिवहन मंत्री से बनायीं दूरियां

कोलकाता : सारधा चिटफंड कंपनी के मामले में परिवहन मंत्री मदन मित्र के करीबी लोगों का नाम आने के बाद अब उनके खिलाफ सीबीआइ का शिकंजा कस सकता है. हालांकि इस संबंध में अब तक सीबीआइ ने परिवहन मंत्री को कोई सम्मन नहीं भेजा है. लेकिन इससे पहले ही सीएम ने परिवहन मंत्री से दूरियां बना ली हैं.

सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवहन विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री उपस्थित नहीं रहे. बल्कि विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने परिवहन विभाग का नेतृत्व किया. इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं.

राजनीति महल का कहना है कि सीबीआइ किसी भी समय परिवहन मंत्री को पूछताछ के लिए बुला सकती है, इसलिए सीएम अब उनसे दूर-दूर रहना चाहती हैं. गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिणोश्वर से बेलूर के बीच फेरी सेवा का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कुल छह नयी फेरी सेवाओं की शुरुआत की. इसमें सुंदरवन में नेबूखाली से डुलडुली में वाहन क्रॉसिंग सुविधा भी शामिल है. इसके अलावा सीएम ने यहां नयी जेट्टी का भी उद्घाटन किया. राज्य सरकार की ओर से रामकृष्णापुर, शिवपुर व चांदपाल में नयी जेटी का निर्माण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version