राज्य सरकार ने कम की पूजा की छुट्टियां
कोलकाता: राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को नयी निर्देशिका जारी की गयी है, जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों में पूजा के लिए दी जानेवाली छुट्टियां कम कर दी हैं. नियम के अनुसार, राज्य के विद्यालयों में 27 अक्तूबर तक पूजा की छुट्टियां होनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने इसे कम करके 13 अक्तूबर […]
कोलकाता: राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को नयी निर्देशिका जारी की गयी है, जिसके अनुसार सरकारी स्कूलों में पूजा के लिए दी जानेवाली छुट्टियां कम कर दी हैं. नियम के अनुसार, राज्य के विद्यालयों में 27 अक्तूबर तक पूजा की छुट्टियां होनी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने इसे कम करके 13 अक्तूबर तक कर दी है. सभी स्कूलों को 13 अक्तूबर से ही पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य सरकार के इस फैसले का माध्यमिक शिक्षक व शिक्षाकर्मी समिति ने विरोध किया है. समिति के कार्यालय सचिव गोपाल साहा कहना है कि पहले एक वर्ष में सरकारी शिक्षकों को 87 दिन की छुट्टियां होती थीं, लेकिन अब तक यह कम होकर मात्र 65 दिन ही रह गया है. अब राज्य सरकार इसमें और कटौती कर रही है. वहीं, छुट्टी के संबंध में उन्होंने कहा कि इस छुट्टी के लिए शिक्षक कई महीने पहले से प्लानिंग करते हैं और रेल टिकट सहित कई प्रकार के इंतजाम करते हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा अचानक यह निर्देश जारी किये जाने के फैसले को वह स्वीकार नहीं करेंगे.
बंगीय शिक्षक व शिक्षाकर्मी समिति के कोलकाता जिला के सचिव स्वपन मंडल ने कहा कि राज्य सरकार अगर छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसला ले रही है तो यह गलत नहीं है. लेकिन जिस समय सरकार ने फैसला लिया है, यह उचित समय नहीं है. क्योंकि अगर छुट्टी कम करनी थी तो राज्य सरकार को पहले से ही फैसला लेना चाहिए था. अचानक से इस प्रकार के नोटिस को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने राज्य सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है.