Loading election data...

तृणमूल नेता की अपने ही मकान में नृशंस हत्या

सिलीगुड़ी:तृणमूल के किसान सेल के नेता के नृशंस हत्या के बाद सिलीगुड़ी की राजनीति गरमा उठी है. हत्या की वारदात बीती रात सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा में घटित हुई. तृणमूल के किसान सेल के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष रोबिन सरकार की धारदार हथियार से हत्या बागडोगरा स्थित उनके निजी मकान में ही कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 8:00 PM

सिलीगुड़ी:तृणमूल के किसान सेल के नेता के नृशंस हत्या के बाद सिलीगुड़ी की राजनीति गरमा उठी है. हत्या की वारदात बीती रात सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा में घटित हुई. तृणमूल के किसान सेल के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष रोबिन सरकार की धारदार हथियार से हत्या बागडोगरा स्थित उनके निजी मकान में ही कर दी गयी. आज सुबह खबर फैलते ही बागडोगरा व सिलीगुड़ी में खलबली मच गयी. तृणमूल खेमे में शोक की लहर दौड़ गयी. सुबह से ही नेता-मंत्री व रिश्तेदारों का जमघट लगना शुरु हो गया. बागडोगरा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. खबर लिखें जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पत्नी बबली कर्मकार ने बागडोगरा थाना में एफआइआर दर्ज करा दी है.

उन्होंने अपने पती के जान-पहचान के ही तीन लोगों पर संदेह जाहिर किया है. बबली का कहना है कि उनके पति ने रात में तीन लोगों को घर में पनाह दी थी. रात का खाना खाने के बाद चारों एक ही कमरे में एक साथ सोने चले गये. सुबह काफी देर तक पति के न उठने पर बबली जब उनके कमरे में गयी, कमरे का विभत्स नजारा देखकर वह सहम उठी. पति का पूरा शरीर खून से लथपथ था. शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे. अन्य तीनों आदमी कमरे में नहीं थे. इससे पहले बबली उन तीनों को कभी नहीं देखी थी. वह उन्हें पहचानती भी नहीं. बबली का कहना है कि उनके पति इन दिनों किसी जमीन के लफड़े को लेकर परेशान रहते थे.

सूत्रों की माने तो पुलिस भी प्रारंभिक जांच में हत्या की इस वारदात को जमीन विवाद से जोड़ रही है लेकिन, सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस आयुक्त (सीपी) जग मोहन ने कहा कि हत्या जमीन विवाद के लिए की गयी है या किसी और विवाद के लिए फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए खुफिया विंग (डीडी) तहकीकात में जूट गयी है. जग मोहन ने कहा कि गुत्थी जल्द सुलझा लिया जायेगा. हत्यारे भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव सूचना मिलने के साथ ही रोबिन के घर पहुंचे और उनकी पत्नी व पूरे परिवार को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने रोबिन की हत्या पर अफसोस जाहिर किया. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी फोन कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version