बर्दमान विस्फोट में एक और गिरफ्तारी
बर्दवान-कोलकाता: बर्दवान के खगरागढ में एक मकान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की गयी है. इस मामले में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे. सीआईडी के डीआईजी (परिचालन) दिलीप अदक ने कहा कि सीआईडी ने कल यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर पूर्बस्थली के खार दुपट्टा में हाफिज […]
बर्दवान-कोलकाता: बर्दवान के खगरागढ में एक मकान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में एक और गिरफ्तारी की गयी है. इस मामले में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गये थे.
सीआईडी के डीआईजी (परिचालन) दिलीप अदक ने कहा कि सीआईडी ने कल यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर पूर्बस्थली के खार दुपट्टा में हाफिज मुल्ला उर्फ हसन को उसके घर से हिरासत में लिया.विस्फोट के सिलसिले में कल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. विस्फोट में लश्कर-ए-तैयबा और हूजी जैसे आतंकवादी संगठनों के शामिल होने का संदेह है.
नदिया के करीमपुर की रहने वाली राजिरा बीबी उर्फ रुमी और मुर्शिदाबाद के लालबाग की रहने वाली अमीना बीबी को एक स्थानीय अदालत ने नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकवादी शकील अहमद और सोवन मंडल मारे गये थे तथा हसन साहब नामक शख्स घायल हो गया.
बर्दवान के पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा के मुताबिक राजिरा बीबी विस्फोट में मारे गये शकील की विधवा है वहीं अमीना बीबी घायल हुए हसन की पत्नी है. हसन का बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस जिले के मंगलकोट इलाके के अबुल कलाम की तलाश कर रही है. विस्फोट के तुरंत बाद एक मोबाइल फोन से उसे सात फोन कॉल किये जाने की बात पता चली है. जिस मोबाइल से कॉल की गयी थीं उसे पुलिस ने विस्फोट के बाद घर से जब्त किया था.
एसपी ने बताया कि जांच दल को एक और शख्स की तलाश है जो लगातार दो-पहिया वाहन पर खगरागढ स्थित उक्त मकान में आया करता था.