25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता के आवास में घटी घटना: छात्रा को अगवा कर बलात्कार

दुर्गापुर: स्कूल जाने के लिए सिटी सेंटर के बस स्टैंड पर खड़ी दस साल की स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर गुरुवार को उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घृणित घटना को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता बाप्पा मंडल के आवास सह पार्टी कार्यालय में उसके अनुज भोला मंडल ने अंजाम दिया. घटना के […]

दुर्गापुर: स्कूल जाने के लिए सिटी सेंटर के बस स्टैंड पर खड़ी दस साल की स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर गुरुवार को उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस घृणित घटना को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता बाप्पा मंडल के आवास सह पार्टी कार्यालय में उसके अनुज भोला मंडल ने अंजाम दिया.

घटना के समय बाप्पा अपने कार्यालय में मौजूद थे. पीड़िता की चित्कार सुन कर स्थानीय निवासी जमा हुए. घटना की जानकारी मिलते ही जनाक्रोश भड़क उठा. उन्होंने दोनों आरोपित भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा आरोपियों को बचा रहे पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट हुई. कार्यालय में रखी दो बाइकों में आग लगा दी गयी.

भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. क्षेत्र में भारी तनाव बना हुआ है.

सिटी सेंटर के नजदीक स्थित सोनारतुड़ी गांव की निवासी कक्षा छह की छात्रा बस पकड़ने के लिए स्टैंड पर खड़ा थी. इसी बीच तृणमूल नेता बाप्पा का छोटा भाई भोला उसके पास आया तथा उसका अपहरण कर उसे अपने घर में ले गया. घर में स्थित पार्टी कार्यालय में उसका बड़ा भाई बाप्पा बैठा हुआ था. भोला जिस समय पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर रहा था, उस समय बाप्पा कार्यालय में ही मौजूद था. उसने उसे बचाने की कोई कोशिश नहीं की. आरोप है कि वह अपने भाई के लिए कवर का कार्य कर रहा था.

पीड़िता की लगातार चित्कार सुनने के बाद स्थानीय निवासी गोलबंद हो गये. इसके बाद उन्होंने घर का घेराव कर दिया तथा पीड़िता को बरामद किया. इसके बाद ही जनाक्रोश भड़क गया. निवासियों ने भोला को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. उसके सारे कपड़े फाड़ दिये गये तथा उसे नग्‍न कर जन धुलाई की गयी. निवासियों ने तृणमूल नेता बाप्पा की भी पिटाई शुरू कर दी. इधर, सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक के नेतृत्व में वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को जनता से छुड़ाने की कोशिश की. आक्रोशित निवासियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की. उग्र तेवर देख कर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने की घोषणा की. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश रहने के कारण तनाव की स्थिति बनी हुई है.

वार्ड संख्या 22 के सचिव परिमल आगस्ती तथा अंचल के तृणमूल नेता शान्तनु सोम ने कहा कि यह घटना पूरी तरह से निदंनीय है. लेकिन बाप्पा मंडल से पार्टी का कोई संबंध नहीं है. पार्टी व जन विरोधी गतिविधियों के लिए उसे तीन माह पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड की पार्टी संबंधित अधिकतर गतिविधियां यहीं से ही संचालित होती थी.

इस संबंध में एडीसीपी (इस्ट) सुनील यादव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. नागरिकों की पिटाई के कारण आरोपियों की अवस्था गंभीर हो गयी है. उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में दो शिकायतें दर्ज की गयी हैं. एक पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ तथा दूसरी आरोपी के परिजनों ने नागरिकों की पिटाई, जान से मारने की धमकी को लेकर दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के साथ भी उत्तेजित नागरिकों ने धक्का-मुक्की की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें