हुडहुड से निबटने को सरकार तैयार : मंत्री

कोलकाता. तूफानी चक्रवात ‘हुडहुड’ से निबटने के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसकी दावा राज्य के दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जावेद अहमद खान ने किया. उन्होंने बताया कि समुद्र तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी कर दी गयी है. सभी मछुआरों को अगले 72 घंटे तक समुद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:55 AM

कोलकाता. तूफानी चक्रवात ‘हुडहुड’ से निबटने के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसकी दावा राज्य के दमकल व आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जावेद अहमद खान ने किया.

उन्होंने बताया कि समुद्र तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी कर दी गयी है. सभी मछुआरों को अगले 72 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं, उनको जल्द से जल्द किनारे तक लाने का काम भी किया जा रहा है. तटवर्ती जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से विशेष कंट्रोल रूम भी खोला गया है, जिससे पूरी स्थिति पर निगरानी रखी जायेगी.

सिंचाई विभाग में छुट्टियां रद्द : सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने बताया कि हुडहुड चक्रवात को देखते हुए विभाग के सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. सभी जिलों में विभाग के भी कंट्रोल रूम खोले गये हैं और अगर किसी प्रकार की समस्या पैदा होती है तो तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

खाद्य भवन में खोला जायेगा कंट्रोल रूम : खाद्य व आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि खाद्य विभाग ने विशेष कंट्रोल रूम खोला है. साथ ही तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने की तैयारी है. समुद्र के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित शिविर में ले जाया जा रहा है और खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की गयी है. अतिरिक्त खाद्य सामग्री जिला मुख्यालयों में पहुंचा दी गयी है.

निगमकर्मियों की छुट्टियां रद्द : कोलकाता नगर निगम प्रशासन ने हुडहुड का मुकाबला करने के लिए अपने सभी विभागों को सर्तक रहने की हिदायत जारी की है. इसके साथ ही निगम आयुक्त खलील अहमद ने एक सकरुलर जारी कर निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है. सकरुलर में निगम के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से हुडहुड से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version