बर्धमान विस्फोट: राज्यपाल बोले एनआईए की जांच के बाद आएगा सच सामने
कोलकाता:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बर्धमान विस्फोट मामले मेंआज अपने बयान में कहा है कि असल तथ्य राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के बाद सामने आएगा. केंद्र सरकार ने कल ही एनआईए को इस मामले का जांच सौंपने का फैसला किया . राज्यपाल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एनआईए […]
कोलकाता:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बर्धमान विस्फोट मामले मेंआज अपने बयान में कहा है कि असल तथ्य राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के बाद सामने आएगा. केंद्र सरकार ने कल ही एनआईए को इस मामले का जांच सौंपने का फैसला किया .
राज्यपाल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एनआईए बर्धमान विस्फोट मामले की जांच में लगी है और असल तथ्य़ इसकी जांच के बाद ही सामने आएंगे.
राज्यपाल का कहना है कि बंगाल को बांग्लादेश की सीमा से लगे होने के कारण विशेष सतर्कता व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है.केंद्र ने कल ही बर्धमान विस्फोट मामले को एनआईए को सौंपे जाने का फैसला किया है
जिसमें आतंकी समूहों की भूमिका संदिग्ध है. तृणमूल कांग्रेस सरकार का कहना है कि केंद्र ने ये फैसला स्वत: संज्ञान से लिया है. उसने कहा था कि उन्हें मामले की सीआईडी जांच पर पूरा यकीन है.
वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद एनआईए के गठन के बाद शायद यह पहली बार ऐसा हुआ है जब केंद्र ने बम विस्फोट की जांच एनआईए को सौंपने के लिए स्वत: संज्ञान के आधार पर निर्णय किया है.
दो अक्टूबर को बर्धमान नगर के खागरागढ में एक मकान में बम विस्फोट हुआ था इसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गए. मारे गए संदिग्ध आतंकियों के नाम शकील अहमद थे. इसके अलावा इसमें हसन साहेब नाम का व्यक्ति घायल हो गया था. मामले में अब तक दो महिलाओं सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.