फुलिया में धान संग्रहालय बनायेगी सरकार

कोलकाता: धान के उत्पादन में बंगाल का पूरे देश में प्रथम स्थान है. इसलिए अब राज्य सरकार ने यहां एक धान संग्रहालय बनाने का फैसला किया है. नदिया जिले के फुलिया में कृषि विभाग द्वारा यह संग्रहालय बनाया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेदु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2014 7:28 AM

कोलकाता: धान के उत्पादन में बंगाल का पूरे देश में प्रथम स्थान है. इसलिए अब राज्य सरकार ने यहां एक धान संग्रहालय बनाने का फैसला किया है.

नदिया जिले के फुलिया में कृषि विभाग द्वारा यह संग्रहालय बनाया जायेगा. यह जानकारी शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री पूर्णेदु बसु ने दी. उन्होंने बताया कि धान के उत्पादन को और बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल शुरू की है. इस संग्रहालय का निर्माण का दायित्व वैज्ञानिक अनुपम पाल को सौंपा गया है.

उन्होंने कहा कि धान की खेती के लिए काफी मात्र में पानी की जरूरत होती है, इसलिए राज्य सरकार अब कम पानी की लागत से ही उत्तम श्रेणी का धान का उत्पादन करना चाहती है. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुरुलिया जिले में 350 एकड़ जमीन पर कम पानी में धान की खेती की जा रही है. इस योजना के सफल होने पर अन्य क्षेत्रों में भी इस तकनीक से धान की खेती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version