10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमाका की जांच: मामला कोलकाता स्थानांतरित करने का निर्देश

बर्दवान/पानागढ़. बर्दवान विस्फोट की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाकर मामले को कोलकाता की अदालत में स्थानांतरित करने की अपील की. मामले के जांच अधिकारी और एनआइए के उपाधीक्षक कंचन मित्र ने यहां सीजेएम की अदालत में आवेदन देकर मामले को कोलकाता के नगर सत्र अदालत […]

बर्दवान/पानागढ़. बर्दवान विस्फोट की जांच कर रही नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाकर मामले को कोलकाता की अदालत में स्थानांतरित करने की अपील की.
मामले के जांच अधिकारी और एनआइए के उपाधीक्षक कंचन मित्र ने यहां सीजेएम की अदालत में आवेदन देकर मामले को कोलकाता के नगर सत्र अदालत में स्थानांतरित करने की अपील की. एनआइए ने मामले से संबंधित सभी दस्तावेज सौंपने के लिए भी आवेदन दिया.

कार्यवाहक जिला न्यायाधीश सुरेश बिश्वकर्मा ने कार्यवाहक सीजेएम पायल बंदोपाध्याय को निर्देश दिया कि कोलकाता की अदालत को मामला स्थानांतरित किया जाये और विशेष संदेशवाहक के जरिये दस्तावेजों को कोलकाता की अदालत में भेजा जाये. उन्होंने सीआइडी को निर्देश दिया कि गिरफ्तार चारों लोगों को 13 अक्तूबर को कोलकाता की अदालत में पेश किया जाये. एनआइए ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जिसमें देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अवैध गतिविधियां (निवारण) अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराएं शामिल हैं.

विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण, ली तसवीरें
शनिवार को धमाके की जांच के सिलसिले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम बर्दवान पहुंची. पांच सदस्यीय टीम ने विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया. टीम के साथ इस दौरान सीआइडी जांच अधिकारी, बर्दवान पुलिस अधीक्षक एसएचएम मिर्जा आदि भी उपस्थित थे. 10-15 मिनट तक यहां जांच के बाद टीम संदिग्ध आतंकियों के अन्य ठिकानों पर जांच के लिये गयी. इस दौरान मकान एवं उसके बाहर की कई तसवीरें ली गयीं. बाद में टीम बर्दवान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एवं विस्फोट कांड से जुड़े तथ्य संग्रहित किये. यहां सीआइडी जांच टीम के डीआइजी भी मौजूद थे. बैठक के बाद टीम विस्फोट स्थल की जांच के लिये रवाना हो गयी.
आतंकियों का एक और ठिकाना मिला
सीआइडी ने इधर आतंकियों का एक और ठिकाना खोज निकाला है. शहर के हटुदीवान पीरतला में स्थित संदिग्ध आतंकियों के एक ठिकाने को तड़के सील कर दिया गया. मकान मालिक मनोवर शेख ने पुलिस को बताया कि कपड़ा व्यवसायी बताकर किर्णाहार के निवासी शेख तालेब ने पांच हजार रुपये में तीन कमरे किराये पर लिये थे. यहां दो दंपती रहते थे. महिलाएं हमेशा बुर्के में रहती थीं. पुरुष सदस्य सुबह बाइक लेकर निकलते थे और फिर शाम को लौटते थे. उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर के दिन विस्फोट की घटना के बाद किराये पर रहने वाला शेख तालेब अपने तीन साथियों के साथ फरार हो गया. उसने बताया था कि बकरीद पर वह घर जा रहा है, पर्व बीतने के बाद वह लौटेगा. मामले की तहकीकात की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद संदिग्ध आतंकियों ने बर्दवान, मंगलकोट, पूर्वस्थली आदि 16 जगहों पर अपने ठिकाने बनाये थे. पुलिस समेत एनआइए टीम इन ठिकानों का पता लगायेगी. इन्हें चिन्हित किया गया है.
कादेर के घर की तलाशी
विस्फोट कांड की जांच कर रही सीआइडी टीम ने शनिवार को बीरभूम के किर्णाहार स्थित कादेर के घर से तलाशी के दौरान फाइबर ट्यूबवेल समेत कई तथ्य बरामद किये हैं. मृतक शकील अहमद के मुर्शिदाबाद बेलडांगा स्थित घर से तलाशी में रेडियों, ट्रांसमीटर, बम बनाने के मसाले, पुस्तिका तथा अन्य संदेहास्पद सामग्रियां बरामद हुई हैं. एक डायरी भी मिली है, जिससे कई फोन नंबर व तथ्य उपलब्ध हो सकते हैं. संदिग्ध आतंकी अबुल कलाम का ससुराल पूर्वस्थली के विलकश में है. पुलिस पूछताछ कर रही है. सिमुलिया मदरसा में प्रशिक्षण दे रहे यूसुफ और उसकी पत्नी आयसा की भी तलाश जारी है. यूसुफ का स्केच जारी किया गया है.
क्या है मामला
बर्दवान के खगड़ागढ़ में दो अक्तूबर को किराये के मकान में हुए विस्फोट में संदिग्ध आतंकी शकील अहमद और सुभान मंडल की मौत हो गयी, हसन साहेब जख्मी हो गया. माना जा रहा है कि मारे गये संदिग्ध आतंकी जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सदस्य थे. मामले की जांच एनआइए की कोलकाता शाखा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें