19 को मोचीपाड़ा थाने का घेराव करेंगे टैक्सीवाले
कोलकाता: कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) ने टैक्सी चालक राजेश ठाकुर पर पुलिस द्वारा परेशान किये जाने के खिलाफ 19 अक्तूबर को मोचीपाड़ा थाने के घेराव की धमकी दी है. इसके साथ ही डीसी (सेंट्रल) व कोलकाता पुलिस आयुक्त को संगठन की ओर से पत्र भी दिया जायेगा. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव […]
कोलकाता: कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) ने टैक्सी चालक राजेश ठाकुर पर पुलिस द्वारा परेशान किये जाने के खिलाफ 19 अक्तूबर को मोचीपाड़ा थाने के घेराव की धमकी दी है. इसके साथ ही डीसी (सेंट्रल) व कोलकाता पुलिस आयुक्त को संगठन की ओर से पत्र भी दिया जायेगा.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव व एटक के प्रदेश सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 19 अक्तूबर को शाम पांच बजे सियालदह बिग बाजार के पास से टैक्सी चालकों का जुलूस निकलेगा. वहां से जुलूस निकल कर मोचीपाड़ा थाने का घेराव करेगा. इसमें टैक्सी संगठन के नेता एकराम खान, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, प्रवीर दास, मुकेश तिवारी, अवनीश शर्मा व अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि इसके पहले टैक्सी चालक पर पुलिस अत्याचार के खिलाफ संगठन की ओर से हावड़ा में गोलाबाड़ी थाने का घेराव किया था. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बढ़ता जा रहा है. पुलिस व प्रशासन के रवैये के खिलाफ उनके संगठन की ओर से किये गये आंदोलन में राजेश ठाकुर शामिल हुआ था. इसी कारण पुलिस उन्हें अपना निशाना बना रही है.
उन्होंने कहा कि काली पूजा के समय वे लोग आंदोलन व घेराव नहीं करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस के रवैये से वे लोग आंदोलन व घेराव करने के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के पहले राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के आश्वासन के बाद उन लोगों ने काली पूजा तक हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस व प्रशासन का रवैया नहीं बदला है.