पुलिस ज्यादती के खिलाफ निकाला जुलूस, टैक्सी चालक पर ज्यादती की निष्पक्ष जांच की मांग

कोलकाता. पुलिस ज्यादती के खिलाफ टैक्सी चालकों ने रविवार को जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक समर्थित) की ओर से यह जुलूस शाम पांच बजे सियालदह के बिग बाजार से निकल कर मोचीपाड़ा थाने के सामने पहुंचा. थाने के सामने ही विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. संगठन के महामंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 7:01 AM

कोलकाता. पुलिस ज्यादती के खिलाफ टैक्सी चालकों ने रविवार को जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक समर्थित) की ओर से यह जुलूस शाम पांच बजे सियालदह के बिग बाजार से निकल कर मोचीपाड़ा थाने के सामने पहुंचा.

थाने के सामने ही विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. संगठन के महामंत्री और एटक के प्रदेश सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि 18 सितंबर को टैक्सी हड़ताल के दौरान राजेश ठाकुर नामक टैक्सी चालक पर उपद्रव करने का आरोप लगाते हुए पुलिस द्वारा उस पर ज्यादती की जा रही है.

पुलिस की किसी भी शिकायत में राजेश ठाकुर का नाम न होने के बावजूद उसे पुलिसिया जुल्म का शिकार होना पड़ रहा है. इसके खिलाफ यूनियन की ओर से डीसी सेंट्रल से लेकर पुलिस आयुक्त तक को चिट्ठी दी गयी है, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. पुलिस ज्यादती के खिलाफ मोचीपाड़ा थाने के प्रभारी को संगठन की ओर से ज्ञापन दिया गया. यह मांग की गयी कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाये.

पक्षपातपूर्ण रवैये से पुलिस परहेज रखे. पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पुलिस अपने रवैये से बाज नहीं आती है तो आगामी नौ नवंबर को उनकी बैठक के बाद इस संबंध में आगामी रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर एटक के महासचिव रणजीत गुहा, प्रदेश सचिव केशव भट्टाचार्य, अध्यक्ष इकराम खान, संयुक्त महासचिव कुमारेश कुंडू , सह सचिव मुकेश तिवारी, यूनियन के नेता मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अख्तर, कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश शर्मा, कपिल देव दास सहित अन्य शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version